Mradhubhashi
Search
Close this search box.

INDORE और BHOPAL में बनेंगे इंटरनेशनल एयरपोर्ट

भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सोमवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक हुई। इसमें नक्सलवाद, आतंकवाद, किसान कल्याण, महिला-बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों में कमी लाने, साइबर क्राइम जैसे विषयों पर चर्चा हुई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भोपाल में हो रही बारिश की वजह से नहीं आ सके। उन्होंने वर्चुअल ही बैठक में भाग लिया। भोपाल में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और एक दिन पहले आ चुके उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भाग लिया। सभी राज्यों के सीएम ने इस दौरान अपनी मांगों और समस्याओं पर गृहमंत्री से चर्चा की।

अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में चर्चा हुई कि मप्र दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेंगे। भोपाल और इंदौर में ये एयरपोर्ट बन रहे हैं। इन दोनों एयरपोर्ट को इंटरनेशनल मानकों के अधार पर तैयार करने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर लगभग पूर्ण हो चुका है। भोपाल के एयरपोर्ट को दुबई के शारजाह से सीधे जोड़ने का काम भी तेजी से चल रहा है। बैठक में भोपाल इंदौर के साथ रायपुर हवाई अड्‌डों को अंतराष्ट्रीय हवाई अड्‌डे के रूप में घोषित करने को लेकर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मप्र में पराली जलाने की घटनाओं में वृद्धि हुई है। पंजाब के बाद मप्र दूसरे स्थान पर है। केंद्र सरकार की फसल अवशेष प्रबंधन की योजना में मप्र को भी जोड़ा जाए। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि इस पर विचार कर लेंगे।

अभी इंदौर एयरपोर्ट इंटरनेशनल नहीं

मप्र के अधिकारियों ने बताया कि इंदौर एयरपोर्ट से केवल इंदौर से दुबई के बीच फ्लाइट संचालित हो रही है। घोषित रूप से इंदौर एयरपोर्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट नहीं है बल्कि इसे कस्टम नोटिफाइड एयरपोर्ट घोषित किया गया है। इससे इंदौर से एयर इंडिया के पैसेंजर दुबई में जाकर फंस जाते हैं। भोपाल का एयरपोर्ट एकीकृत बुनियादी ढांचे के साथ घरेलू हवाई अड्‌डा है जोकि अंतराष्ट्रीय संचालन को पूरा कर सकता है। इस प्रकार वर्तमान में मध्यप्रदेश में एक भी एयरपोर्ट इंटरनेशनल नहीं है। इससे पहले हुई बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि हर राज्य में कम से कम एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट होना चाहिए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट