Mradhubhashi
Search
Close this search box.

तालिबान और अफगान सुरक्षाबलों की लड़ाई में फंसकर भारतीय पत्रकार की मौत

कंधार: अफगानिस्तान के कंधार में तालिबानी आतंकियों और अफगान सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की मौत हो गई। दानिश सिद्दीकी अफगानिस्तान में एजेंसी रॉयटर्स के लिए काम कर रहे थे।

पुलित्जर पुरस्कार से हुए थे सम्मानित

टोलो न्यूज के मुताबिक, दानिश स्पिन बोल्डक जिले में पिछले कई दिनों से वर्तमान तनाव के हालात को कवर कर रहे थे। अफगानिस्तान की स्पेशल फोर्सेस जब एक मिशन पर थी, तब दानिश भी उनके साथ थे। दानिश ने 3 दिन पहले एक ट्वीट कर इस बात का जिक्र किया था। उनको रोहिंग्या मामले का कवरेज करने के लिए प्रतिष्ठित पुलित्जर पुरस्कार दिया गया था।

अफगान सुरक्षाबलों के थे साथ

13 जुलाई को अपने ट्विटर हैंडल पर दानिश ने पोस्ट कर बताया था कि वह पूरे अफगानिस्तान में कई मोर्चों पर लड़ाई लड़ रही अफगान स्पेशल फोर्सेस के साथ हैं। उन्होंने लिखा था कि मैं एक मिशन पर इन युवाओं के साथ हूं। आज कंधार में ये फोर्सेस रेस्क्यू मिशन पर थीं। इससे पहले ये लोग पूरी रात एक कॉम्बैट मिशन पर थे। इसी हफ्ते जब तालिबान ने कंधार के स्पिन बोल्डक पर कब्जा किया तो स्पेशल फोर्सेस के साथ लगातार उसकी मुठभेड़ शुरू हो गईं। पिछले कई दिनों से दोनों के बीच भीषण संघर्ष जारी है।

अफगान राजदूत ने दी जानकारी

अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुन्दजई ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि कंधार में गुरुवार रात दोस्त दानिश की हत्या कर दी गई। इस घटना से बहुत दुखी हूं। भारतीय पत्रकार और पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित दानिश सुरक्षा बलों के साथ थे। मेरी उनसे 2 हफ्ते पहले मुलाकात हुई थी, उस वक्त वो काबुल जाने वाले थे। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।

मुंबई के रहने वाले थे दानिश

दानिश मुंबई के रहने वाले थे और दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से उन्होंने अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री ली थी। इसके बाद 2007 में जामिया से उन्होंने मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर से मास कम्युनिकेशन की डिग्री ली थी। दानिश की मृत्यु पर प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने दुख जताया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट