Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रोटरी वर्ष 2020-21 में कोविड सहित विभिन्न सेवा प्रकल्पों पर 250 करोड़ की राशि खर्च

रतलाम। पूर्व रोटरी इंटरनेशनल के डायरेक्टर व रोटरी फाउंडेशन के पूर्व ट्रस्टी ईंडिया के रोटेरियन अशोक महाजन उद्योगपति मुम्बई से दीपावली पर्व पर गत दिवस रोटेरियन अरविन्द डाँगी की फ़ोन से खास चर्चा महाजन साहब इंडिया में कोविड मिशन के लिए रोटरी इंटरनेशनल की और से भारत के अध्यक्ष है साथ ही वे रोटरी इंटरनेशनल टास्क फोर्स के मेंबर भी है।

दुनिया में सेवा कार्यो में रोटरी का नाम आस्था और विश्वास के साथ रोटरी मेंबर्स के साथ आम और खास के बीच लिया जाता है। विश्व के 200 से अधिक देशों में रोटरी के क्लब्स कार्यरत है इंडिया भारत मे भी रोटरी के काम की कोई सानी नही है। गत दिवस रोटरी इंटरनेशनल के पूर्व डायरेक्टर व रोटरी फाउंडेशन के पूर्व ट्रस्टी अशोक महाजन मुम्बई से दीपावली पर्व पर शुभ कामना के आदान प्रदान के दौरान रोटरी के कामो को लेकर खास बातचीत हुई, वे कहते है कि रोटरी वर्ष जुलाई से जून 2020-2021 में रोटेरियन के व दानदाताओं के असीम सहयोग से भारत में 250 करोड़ की राशि खर्च हुई है।

वही पोलियो, वाटर , सेनिटेशन, हेल्थ प्रोग्राम मे व लिटरेसी में करीबन 200 करोड़ के आसपास का खर्च सभी के सहयोग से भारत मे हुवा है। यह भारत के सभी रोटेरियन के लिए व दानदाताओं के लिये गर्व की बात

अर्चित अरविन्द डांगी  (रतलाम मध्यप्रदेश इंडिया)

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट