Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सरकारी आवास को लेकर अधिकारी हुए आमने-सामने, CMHO ने कटवाई पूर्व सिविल सर्जन के आवास की बिजली

अशोकनगर। स्वास्थ्य विभाग मेंं एक सेवानिवृत्त सिविल सर्जन और वर्तमान सीएमएचओ के बीच सरकारी आवास को खाली कराने के विवाद ने मंगलवार को नया मोड़ ले लिया। सीएमएचओ डॉ. हिमांशु शर्मा ने मंगलवार को सेवानिवृत्त सिविल सर्जन डॉ. जेआर त्रिवेदिया के आवास की लाइट कटवा दी।

मामले में डॉ. त्रिवेदिया का कहना है कि यह सही है कि मुझे निजी कनेक्शन अपने आवास पर लेना चाहिए था पर मुझे इस तरह की जानकारी नहीं थी क्योंकि इसमें पहले भी और सीएमएचओ रहते थे। डॉ त्रिवेदिया ने सीएचएमओ को हर माह पैसे देने के आरोप भी लगाए हैं।। इसी तरह पानी की व्यवस्था भी होती थी। सीएमएचओ कार्यालय की जो टंकी भरती है उसी से मैं पानी लेता था। इसके लिए सीएमएचओ डॉ. हिमांशु शर्मा मुझसे दो हजार रुपये लेते थे। पूर्व में भी जो सीएमएचओ रहे हैं उन्होंने भी सरकारी कार्यालय की लाइट जलाई है।

वहीं इस संबंध में डॉ. हिमांशु शर्मा का कहना है कि डॉ. त्रिवेदिया झूठ बोल रहे हैं उन्होंने बिजली चोरी की है जो कि दण्डनीय अपराध है मैने उनसे रिकवरी के लिए पत्र लिख लिया है। दो हजार रुपये मुझे देने की जो बात डॉ. त्रिवेदिया कर रहे हैं वह भी झूठी है वे किसी को दो पैसे भी नहीं दे सकते। अब देखना है यह मामला आगे क्या मोड़ लेता है।

अशोकनगर से मृदुभाषी के लिए विवेक शर्मा की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट