Mradhubhashi
Search
Close this search box.

शांति समिति की बैठक में कलेक्टर ने कहा व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध होगी कार्रवाई

इंदौर। इंदौर जिले में आगामी समय में आने वाले त्योहारों और पर्वो के दौरान कोई भी आयोजन सार्वजिनक स्थानों पर नहीं किये जा सकेंगे। सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार मुर्ति, झांकी, ताजिये आदि की स्थापना नहीं की जा सकेगी। धार्मिक जुलूस भी नहीं निकल सकेंगे।

सभी आमजन अपने-अपने घरों में पूजा-उपासना करेंगे। यह निर्णय आज यहां त्यौहारों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में सम्पन्न हुई शांति समिति की बैठक में सर्वसम्मति से लिये गये। बैठक में आगामी समय में आने वाले मोहर्रम, गणेश उत्सव, दुर्गा उत्सव आदि को घरों में मनाने का निर्णय लिया गया।

फिजा बिगाड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शहर की फ़िज़ा बिगाड़ने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले तथा शांति एवं कानून व्यवस्था भंग करने संबंधी मैसेज, पोस्ट सोशल मीडिया पर करने तथा फॉरवर्ड करने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई होगी। इस संबंध में एडमिन के विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी।

व्यवस्था भंग करने वालों को छोड़ेंगे नहीं

बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि कोविड के कारण जन-स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिये विशेष सावधानी एवं सतर्कता रखने की जरूरत है। छोटी-छोटी घटनाओं पर पैनी नजर रखी जायें। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जाये। कानून व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई हो। पुलिस अधीक्षक महेश चंद्र जैन ने कहा कि हर हाल में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाई रखी जायेगी। व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी, शांति समिति के सदस्य गण, विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि, शहर काजी डॉ. इशरत अली, पूर्व विधायक जीतू जिराती, खनिज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष गोविंद मालू सहित विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि और शांति समिति के सदस्यगण मौजूद थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट