Mradhubhashi
Search
Close this search box.

क्यों बिगड़ेगी टीकाकरण व्यवस्था ?

भोपाल. मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ एएनएम का आरोप है कि विभाग ने उन्हें अतिरिक्त कार्य का बोज दे रखा है, जिसके चलते उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। न्यू बहुद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने अब उनकी पैरवी करते हुए उन्हें अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करने की मांग की है।

गौरतलब है कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर जिला स्तर तक स्वास्थ विभाग की एएनएम द्वारा कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। मगर इसके अतिरिक्त उन्हें  राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम और डाटा एंट्री का अतिरिक्त कार्य बोझ दिया गया हैं जिसके चलते उन्हें कई परेशानियां का सामना करना पड़ रहा हैं।

बहुद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामकिशोर सिंह भदोरिया ने कहा कि जल्द ही अगर उन्हें अतिरिक्त बोझ से मुक्त नहीं किया गया तो संघ के बैनर तले सभी एएनएम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग और सरकार की होगी।

भोपाल से मृदुभाषी के लिए मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट