Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री पद के लिए कही यह बड़ी बात

इंदौर। 2023 में मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा बयान दिया है।

सरकार का नेतृत्व बहुत अच्छे से कर रहे हैं

सिंधिया गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में संवाददाताओं के सवालों के जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जब ग्वालियर-चंबल में बाढ़ आई थी तो उसके बाद राहत, पुनर्वास में जुटे रहे। सरकार का नेतृत्व बहुत अच्छे से कर रहे हैं। जहां तक 2023 की बात है हम सभी मध्यप्रदेश में कार्य कर रहे हैं। जहां तक 2023 के चुनाव की बात है तो यह चुनाव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।

सिंधिया- केवल जनता की सेवा करना मेरी अभिलाषा है

मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने की बात पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मेरी कोई राजनीतिक अभिलाषा नहीं है, केवल जनता की सेवा करना मेरी अभिलाषा है। उन्होंने कहा कि महाराजा मेरा अतीत था, ज्योतिरादित्य मेरा वर्तमान है। सिंधिया राजपरिवार का गौरवशाली इतिहास रहा है और हमारे पूर्वजों ने मुगलों के खिलाफ लड़ाइयां लड़ी हैं।

विश्वभर में आर्थिक क्षेत्र में गिरावट आई है

देश में बढ़ती महंगाई पर सिंधिया का कहना था कि कोरोना के वातावरण में जो महंगाई का मुद्दा है भारत व्यापी नहीं है। यह विश्व व्यापक मुद्दा है। कोरोना के वातावरण में विश्वभर में डिमांड घटी है, आय घटी है और विश्वभर में आर्थिक क्षेत्र में गिरावट आई है। इसका असर भारत में भी देखने को मिला। अर्थशास्त्री का विद्यार्थी होने के नाते मैं देखता हूं कि महंगाई और आर्थिक प्रगति के बीच में संयम बनाना पड़ता है। ढाई वर्ष पहले तेल का दाम बीस डालर प्रति बेरल था। आज 60 डालर प्रति बेरल हो गया। आज जिस पार्टी की वजह से 70 सालों में भारत आज भी 85 प्रतिशत तेल का आयात करता है। आज हम तेल के मामले में आज तक आत्मनिर्भर नहीं हो पाए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट