Mradhubhashi
Search
Close this search box.

किसानों की खराब फसलों के सर्वे को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

सारंगपुर. किसानों की खराब हुई सोयाबीन फसल का सर्वे करवाकर उचित मुआवजा दिलवाने के साथ ही गत वर्ष की सोयाबीन की फसल का मुआवजा दिलवाने सहित किसानों को आ रही अन्य समस्याओं को लेकर सारंगपुर में किसान कांग्रेस ब्लॉक व शहर किसान कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन तहसीलदार सौरभ वर्मा को सौंपा।

किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कि सारंगपुर तहसील में अत्यधिक वर्षा होने के कारण किसानों की फसल के फूल, फल खराब होने के साथ सोयाबीन की फसल खराब हो रही है। किसानो के पास अपनी जीवीका चलाने के लिये आय का कोई अन्य स्त्रोत नहीं होने के कारण सारंगपुर तहसील के ग्रामीणों व किसानों को  काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सरकार द्वारा डीजल, पेट्रोल, गैस सिलेण्डर व खाद्य पदार्थ आदि की कीमतों में वृद्वि कर दी गई है। साथ ही बिजली विभाग द्वारा भी अपने मनमाने तरीके से ग्रामीणों व किसानों को चार गुना ज्यादा बिजली बिल थमाये जा रहे है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश पुरोहित, पूर्व विधायक कृष्णमोहन मालवीय, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद की मौजूदगी में ज्ञापन का वाचन किया गया।

सारंगपुर से मृदुभाषी के लिए प्रदीप जैन की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट