Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महाकाल की भक्ति में शिवमय में हुआ कार्यक्रम, नगर झांकियो का निकला भव्य कारवां

महाकाल की भक्ति में शिवमय में हुआ नगर, झांकियो का निकला भव्य कारवां

कांटाफोड़ – सावन के अंतिम सोमवार को नगर में शिव भक्ति का अलग ही नजारा देखने को मिला। महाकाल की भक्ति में पूरा नगर शिवमय हो गया। नगर के भगवान ऋणमुक्तेश्वर मंदिर पर झांकियो का कारवां एकत्रित हुआ व भगवान ऋणमुक्तेश्वर व कांतापुरेश्वर भगवान ने नगर भृमण किया।

नगर के हनुमान मंदिर स्थित कंतापुरेश्वर महादेव से श्रीराम सेवा समिति के द्वारा नगर सहयोग से केदारनाथ की सुंदर झांकी बनाकर नगर भ्रमण करवाया गया केदारनाथ मंदिर के रूप में मनाई गई झांकी आकर्षण का केंद्र रही। वही गोविंद नगर स्थित नर्मदा मंदिर से गुरु गोविंद सेवा समिति के द्वारा भव्य शिव प्रतिमा बनाकर नगर भृमण करवाया गया।पूरा नगर शिव भक्ति में लीन नजर आया। पूरे चल समारोह में नगर की महिलाओं बच्चों युवाओं व बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान व्यापारी वर्ग व सामाजिक संगठन के द्वारा फलाहारी खिचड़ी व हलवे की प्रसादी का वितरण भी हुआ।

महाकाल की भक्ति में शिवमय में हुआ नगर, झांकियो का निकला भव्य कारवां
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट