Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Politics: बदनावर में लगे भंवरसिंह शेखावत के पोस्‍टर, लिखा आयातित भाजपाई की खेर नहीं !

MP Politics बदनावर में लगे भंवरसिंह शेखावत के पोस्_टर, लिखा आयातित भाजपाई की खेर नहीं !

MP Politics: कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नाम पर पूरी विधानसभा में लगाए गए है पोस्‍टर, पोस्‍टर के बाद गर्माया राजनीतिक माहौल

MP Politics: आशीष यादव/धार- जिले के बदनावर (Badnavar) विधानसभा से इस बार कांग्रेस (Congress) उम्‍मीदवार को लेकर काफी घमासान मचा हुआ है। विधानसभा उम्‍मीदवारी के रूप में कई नाम सामने आए है। इनमें एक नाम भाजपा के (BJP)पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत (Bhanwar Singh Sekhawat) का भी शामिल है, जो कांग्रेस से आकर विधानसभा चुनाव लड़ सकते है। लेकिन कई मौके पर शेखावत इस बात से किनारा कर चुके है। अब बदनावर में बीती रात लगे शेखावत के पोस्‍टर (Poster) से राजनीतिक पारा फिर चढ़ गया है। इन पोस्‍टर में वरिष्‍ठ नेता शेखावत को लेकर लिखा है कि कांग्रेस तुझसे बेर नहीं, भाजपाई आयातित नेता की खेर नहीं है। इस पोस्‍टर के सामने आने के बाद भाजपा ने भी अपने नेता का बचाव किया है।

MP Politics: दरअसल बदनावर विधानसभा से कांग्रेस की तरफ प्रमुख दावेदार पूर्व जिलाध्‍यक्ष बालमुकुंदसिंह गौतम (Balmukund Singh Gautam) है। इनके अलावा स्‍थानीय 16 कांग्रेसी नेता भी टिकट की मांग कर रहे है। इस बीच बीते कुछ समय से बदनावर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े और कांग्रेस प्रत्‍याशी रहे राजवर्धनसिंह दत्‍तीगांव (rajyvardhan Singh dattigaon) को चुनाव हराने वाले भंवरसिंह शेखावत के कांग्रेस में जाने की चर्चा जोरों पर है। इस चर्चा के बाद शेखावत ने इसे हाल ही में नकारा था। लेकिन इसके बावजूद शेखावत को लेकर अब भी सस्‍पेंस बना हुआ है।

MP Politics: अब विधानसभा में लगे पोस्‍टर – इस बीच बदनावर विधानसभा में पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत के रातोंरात पोस्‍टर लगे है। यह पोस्‍टर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लगाने की बात कही गई है। इसमें लिखा है कि कांग्रेस तुझसे बेर नहीं, भाजपाई आयातित नेता की खेर नहीं है। इस पोस्‍टर के लगने के बाद कांग्रेस नेताओं ने इसे भाजपा का ही प्‍लान करार दिया है। साथ ही उन कांग्रेस नेताओं का भी हाथ बताया है, जो टिकट की मांग कर रहे है। हालांकि अभी स्‍पष्‍ट नहीं है कि पोस्‍टर किनके द्वारा छपवाए गए है।

MP Politics: भाजपा ने किया बचाव – इन पोस्‍टर के लगने के बाद भाजपा जिलाध्‍यक्ष मनोज सोमानी ने कहा भंवरसिंह शेखावत भाजपा के वरिष्‍ठ नेता है। वे आज के नहीं बल्कि कुशाभाऊ ठाकरे के जमाने के नेता है। हमने उनके मार्गदर्शन में काम किया है। वे किसी अन्‍य दल में जाने का सोच भी नहीं सकते है। ये किसी राजनीतिक तत्‍व या राजनीतिक फायदा उठाने के लिए बनाया गया है। जितने भी लोग कांग्रेस से आए है, उन्‍हें भाजपा में सम्‍मान मिला है। लेकिन एक भी नेता आप बता दें जो भाजपा से गया है और उसे कांग्रेस में सम्‍मान मिला हो। कांग्रेस में आपसी लड़ाई इतनी है कि वे दूसरों को क्‍या पचाएंगे।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट