Manara Chopra: प्रियंका चोपड़ा की बहन परिणीति चोपड़ा के बाद उनकी एक और बहन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। प्रियंका की कजन एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा का किस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मनारा चोपड़ा को एक इवेंट में तेलुगु डायरेक्टर ने जबरन किस है। इससे एक्ट्रेस भी काफी असहज हो गईं।
बता दें ‘जिद’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा इन दिनों साउथ फिल्म इंडस्ट्री में खूब काम कर रही हैं। वह साउथ एक्टर राज थरुण के अपोजिट फिल्म में नजर आने वाली हैं। प्रेस मीट के दौरान डायरेक्टर रवि कुमार चौधरी ने अपनी फिल्म तिरगाबदारा सामी की एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा के साथ पोज कर रहे थे। एक्ट्रेस अपने डायरेक्टर के साथ मीडिया कैमरा के सामने पोज दे रही थीं, तभी डायरेक्टर एस रविशंकर चौधरी ने मनारा के गाल पर किस कर लिया। उनकी इस हरकत से मनारा काफी हैरान रह गईं।
#PriyankaChopra’s cousin, actress #Mannarachopra gets kissed by director AS Ravikumar in front of the media! 🤦🏼♂️#TiragabadaraSaamipic.twitter.com/54w5JHvjIv
— Ajay AJ (@AjayTweets07) August 29, 2023
यूजर्स कर रहे डायरेक्टर को ट्रोल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि डायरेक्टर की इस हरकत से एक्ट्रेस असहज हो गईं। वह असहजता को छुपाने के लिए हंसती नजर आईं। मनारा चोपड़ा और रवि कुमार चौधरी के किस का वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स डायरेक्टर को ट्रोल कर रहे हैं। उन्हें अनप्रोफेशनल बता रहे हैं।
प्रियंका ने मीटू पर खुलकर रखी थी बात
महिलाओं के साथ यौन शोषण एवं दुराचार को लेकर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने काफी पहले बेबाकी से अपनी बात रखी थी। न्यूयॉर्क में एक इवेंट के दौरान प्रियंका ने कहा था कि कभी पहले महिलाओं के साथ यौन शोषण आदर्श बन गया था। अब महिला का दूसरी महिला के प्रति सहयोग के कारण महिलाएं सशक्त बना रहीं हैं। ऐसे में महिलाओं में अब यौन शोषण बर्दाश्त करने का साहस नहीं है। वैसे, बहन मनारा के साथ डायरेक्टर की इस हरकत पर प्रियंका की प्रतिक्रिया नहीं आई है।