Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Asia Cup Opening Ceremony: एशिया कप को अपने सुरों से सजाएंगे एआर रहमान, पाक में होने वाली इस ओपनिंग सेरेमनी को इन 2 जगहों पर देख सकेंगे लाइव

एशिया कप को अपने सुरों से सजाएंगे एआर रहमान, पाक में होने वाली इस ओपनिंग सेरेमनी को इन 2 जगहों पर देख सकेंगे लाइव
Asia Cup 2023 Update: एशिया कप 2023 की शुरुआत में सिर्फ एक दिन बचा है। बुधवार यानी कल से यह टूर्नामेंट शुरू होने वाला है। ये पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाना है, क्योंकि ये दोनों देश संयुक्त रूप से इसकी मेजबानी कर रहे हैं। वहीं, इस टूर्नामेंट की ओपनिंग सेनेमनी में दिग्गज संगीतकार एआर रहमान और सिंगर आतिफ असलम प्रस्तुति देंगे। इसके बाद पाकिस्तान के मुल्तान स्थित मुल्तान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहला मैच होगा। यह मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा
एशिया कप को अपने सुरों से सजाएंगे एआर रहमान

ये कलाकार ओपनिंग सेरेमनी में देंगे प्रस्तुति
एशिया कप 2023 के उद्घाटन समारोह में एआर रहमान और आतिफ असलम प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही पारंपरिक एशियाई संगीत और नृत्य का भी प्रदर्शन होगा। इसके बाद ग्राउंड में आतिशबाजी की जाएगी। ओपनिंग सेरेमनी को दर्शक अपने मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकेंगे। इसकाप्रसारण फ्री किया जाएगा। जबकि, इसे आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकेंगे।

भारत में प्रसारण कब
एशिया कप 2023 की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन दोपहर 2:30 बजे से किया जा सकता है। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बता दें हमेशा की तरह इस टूर्नामेंट में सबकी निगाहें भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर हैं। एशिया कप में अब तक भारत सबसे अधिक मैच जीती है।

एशिया कप का पूरा शेड्यूल (Asia Cup 2023 Full Schedule):

30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल, मुल्तान, दोपहर 3 बजे

31 अगस्त: श्रीलंका vs बांग्लादेश, पल्लेकेले, दोपहर बजे

2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान, पल्लेकेले, दोपहर 3:00 बजे

3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान, लाहौर, दोपहर 3 बजे (भारतीय समयानुसार)

4 सितंबर: भारत vs नेपाल, पल्लेकेले, दोपहर 3 बजे

5 सितंबर: अफगानिस्तान vs श्रीलंका, लाहौर, दोपहर 3 बजे

6 सितंबर: A1 vs B2, लाहौर, दोपहर 3 बजे

9 सितंबर: B1 vs B2, कोलंबो, दोपहर 3 बजे

10 सितंबर: A1 vs A2, कोलंबो, दोपहर 3 बजे

12 सितंबर: A2 vs B1, कोलंबो, दोपहर 3 बजे

14 सितंबर: A1 vs B1, कोलंबो, दोपहर 3 बजे

15 सितंबर: A2 vs B2, कोलंबो, दोपहर 3 बजे

17 सितंबर: TBC vs TBC, कोलंबो, दोपहर 3 बजे

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट