Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जगन्नाथपुरी में चूहों ने कुतर डालीं भगवान की पोशाकें: मूर्तियों को भी पहुंचाया नुकसान

भुवनेश्वर उड़ीसा के पुरी जगन्नाथ मंदिर में चूहों ने आतंक मचा रखा है। चूहों ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के कपड़े फाड़ कर मंदिर प्रशासन को चिंता में डाल दिया है। सेवादारों को इस बात की चिंता सता रही है कि चूहों से गर्भगृह की चीजों और श्रीमंदिर में देवताओं की लकड़ी की मूर्तियों को खतरा हो गया है। एक सेवादार सत्यनारायण पुष्पलक के मुताबिक ‘चूहों और उनकी गंदगी के बीच पूजा-अनुष्ठान करना मुश्किल हो गया है। चूहे देवताओं के कपड़े और मालाओं को नष्ट कर रहे हैं। वे देवताओं का चेहरा खराब कर रहे हैं।’

इसको लेकर सेवादार विजयकृष्ण पुष्पलका ने बताया कि चूहों को यहां से बाहर कर दिया गया था, वो फिर हमें परेशान नहीं कर रहे थे लेकिन अब अचानक हमें पता चला कि प्रभु के कपड़े फिर से काटे जा रहे हैं, इसलिए हमने चूहों को पकड़कर फेंक दिया.

उन्होंने कहा हम फिर से मंदिर प्रशासन को सूचित करेंगे. हम चूहों को पकड़कर बाहर निकाल देंगे, चूहे ही नहीं, बिच्छू भी हैं, उन्हें फंसाने के बाद बर्तन में डालकर बाहर निकालने की व्यवस्था करेंगे.

वहीं एक अन्य सेवादार गौरहरि प्रधान ने कहा कि भगवान जगन्नाथ की कई गुप्त सेवाएं हैं, चूहे को नियत्रंति करने के लिए कई चीजें मंदिर के अंदर रखी जाती हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि अगर चूहा, कॉकरोच आ जाए तो खतरा है, उन्होंने कहा उन्हें वहां से हटाया जाए और इस पर ज्यादा चर्चा करने की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट