Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पं.प्रदीप मिश्रा के नाम से लाखों की धोखाधड़ी, राजस्थान से दो आरोपी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के नाम से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जानकारी के अनुसार फर्जी वेबसाइट और व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उनके भक्तों से धोखाधड़ी की गई है।

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पं. मिश्रा के नाम पर लोगों को कुछ इस तरह बेवकूफ बनाया कि उनसे पैसे लेकर उनके द्वारा लिखित किताबें व रूद्राक्ष मंगवाने के नाम पर 500-500 रूपये मंगवा लिए थे। जब भक्तों को यह रुद्राक्ष और किताबे नहीं मिली तो उन्होंने पंडित प्रदीप मिश्रा के आश्रम में संपर्क किया तो सच सामने आया कि उन्हे बेवकूफ बनाया गया है। शिकायत दर्ज होने के बाद सीहोर पुलिस ने राजस्थान के दोनों आरोपियों विकास विश्नोई और मदनलाल को गिरफ्तार कर लिया गया।

दरअसल ‘फर्जी वेबसाइट और वॉट्सएप ग्रुप बनाकर उनके भक्तों से धोखाधड़ी की गई है. आरोपियों ने पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा लिखित किताबें और रुद्राक्ष मंगवाने के नाम पर 500-500 रुपये मंगवा लिए थे, लेकिन जब श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष और किताबें नहीं मिलीं तो उन्होंने पंडित प्रदीप मिश्रा के आश्रम में संपर्क किया. तब उनको बताया गया कि वेबसाइट के ज़रिए रुद्राक्ष देने की व्यवस्था आश्रम में है ही नहीं।

आरोपियों ने पंडित प्रदीप मिश्रा की फोटो लगाकर वेबसाइट और वॉट्सएप ग्रुप बना रखे हैं. आरोपियों ने बड़े ही शातिर तरीके से आस्था चैनल का लोगो और स्कैनर लगाकर वेबसाइट एवं व्हाट्सएप ग्रुप बना रखे हैं। आरोपियों ने समिति के क्यूआर कोड के स्थान पर अपना क्यूआर कोड लगा रखा है और लंबे समय से वह इस काम को अंजाम दे रहे है। आरोपियों ने इस तरीके से पंडित प्रदीप मिश्रा के भक्तों को लाखों रुपये की धोखाधड़ी की गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट