Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में जनसुनवाई में युवक ने पिया जहर और चिल्लाने लगा ‘मैं मर रहा हूं’

इंदौर में हर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में होने वाली जनसुनवाई में एक युवक ने जहर पी लिया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। वह कह रहा था, ‘मुझे बचा लो, मैंने जहर पी लिया है। मैं मर सकता हूं’। उसकी आवाज सुनकर सुरक्षा गार्ड उसकी तरफ दौड़े और एंबुलैंस में एमवाय अस्पताल ले गए।

कलेक्टर कार्यालय में होने वाली जनसुनवाई में पाटनीपुरा का रहने वाला नितिन नामक युवक आया था। वह बाहर बरामदे में खड़ा था और अचानक बोतल निकाली और उसमें भरे तरल पदार्थ को पीने लगा। इसके बाद वह चिल्ला कर बोला कि मैंने जहर पी लिया और मैं मर सकता हूं। मुझे बचा लो। युवक क्या शिकायत लेकर आया था, यह भी अफसरों को नहीं मालूम, क्योंकि शिकायत बताने से पहले ही उसने जहरीला पदार्थ पी लिया। सुरक्षाकर्मी उसे उठाकर नीचे लाए और एक एंबुलैंस में एमवाय अस्पताल ले गए। एंबुलैंस में वह बेहोश हो गया।

अधीक्षक पीएस ठाकुर ने बताया कि युवक को आईसीयू में भर्ती किया गया है। उसकी हालत स्थिर है। अफसरों ने उसके परिजनों को भी सूचना दी है। अफसरों का कहना है कि युवक पहली बार ही जनसुनवाई में नजर आया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट