Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कॉलेज जा रही छात्रा से छेड़छाड़, विरोध पर फाड़े कपड़े; पिता को जान से मारने की दी धमकी

बरेलीउत्तर प्रदेश के बरेली में शोहदे के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. कॉलेज से पेपर देकर अपने घर वापस लौट रही छात्रा को शोहदे ने जबरन स्कूटी पर बैठाने की कोशिश की. जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की और छेड़खानी की, छात्रा के कपड़े भी फाड़ दिए. छात्रा ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठे हो गए. ये देख शोहदे फरार हो गए ।

अब डर की वजह से छात्रा ने कॉलेज जाना भी बंद कर दिया है और अपने घर पर बैठ गई है. छात्रा ने इस बारे में अपने घर पर बताया और परिजनों ने इसकी पुलिस में शिकायत की. अब पुलिस में शिकायत होने के बाद छात्रा के पिता और भाई को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

दरअसल बरेली के थाना किला क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा बीए की पढ़ाई कर रही है और वह अपने कॉलेज से पेपर देकर घर वापस लौट रही थी. इतने में ही मोहल्ले के रहने वाले एक युवक ने छात्रा को रास्ते में रोक लिया और जबरन अपनी स्कूटी में बैठाने की कोशिश करने लगा. जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए और उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और शोहदे मौका देकर फरार हो गया।

जब छात्रा ने घर जाकर यह बात अपने पिता को बताई तो पिता ने थाने में जाकर शिकायत की. इस बात का पता चलने पर आरोपी ने छात्रा के पिता और भाई को जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद डर की वजह से छात्रा ने कॉलेज जाना भी बंद कर दिया है और वह डरी सहमी हुई है. वहीं पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है, लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
वहीं इस पूरे मामले में थाना किला पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट