Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अगर आप का भी बारिश के पानी में भीग गया Smartphone, भूल कर भी न करें ये काम वर्ना डेड हो जाएगा मोबाइल

नई दिल्ली। आजकल मानसून का सीजन चल रहा है और ऐसे में आपके पास स्मार्टफोन रहे और आप कहीं बाहर निकले और बारिश के दौरान स्मार्टफोन भीग जाए ऐसा होने की संभावना काफी ज्यादा रहती है क्योंकि कई बार बारिश काफी तेज होने लगती है और ऐसे में स्मार्टफोन को भीगने से बचाना काफी मुश्किल हो जाता है। बहुत सारे लोग अपने स्मार्टफोन को भीगने से बचाने के लिए साथ में कोई पॉलिथीन बैग रखते हैं जिससे थोड़ा प्रोटेक्शन मिल जाता है लेकिन फिर भी कई बार इसे बचाना काफी मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी बारिश के मौसम में ऐसी स्थिति में पहुंच जाते हैं जहां पर आपका स्मार्टफोन भीग जाए और आपको इसे दोबारा से सही करना हो तो आज हम आपको ऐसा करने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं।

तुरंत ऑन करने की कोशिश करना

फोन के भीगने के बाद उसे तुरंत ऑन करने की कोशिश ना करें. कई लोग फोन काम कर रहा है या नहीं इसे चेक करने के लिए उसे ऑन करने की कोशिश करते हैं. ये गलत है. इससे आपका फोन ज्यादा खराब हो सकता है.

हेयर ड्रायर से फोन को सुखाना

आपको कभी भी फोन को हेयर ड्रायर से ना सुखाएं. इससे आपका फोन ज्यादा खराब हो सकता है. हेयर ड्रायर से निकलने वाली हवा काफी गर्म होती है. ये डिवाइस में लगे इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट को डैमेज कर सकती है.

चार्जर या ईयरफोन्स के केबल को लगाना

भीगे फोन में चार्जर या ईयरफोन्स के केबल लगाना इसे और खराब कर सकता है. इससे पानी आपके फोन में ज्यादा अंदर तक जा सकती है. इसके अलावा चार्जर लगाने के से शॉर्ट सर्किट होने का भी खतरा रहता है. इस वजह से ऐसा करने से परहेज करें.

फोन से सिम और बैटरी ना निकालना

अगर आपका फोन भी पानी में भीग गया है तो तुरंत इससे सिम निकाल दें. इसके अलावा अगर आपने इसमें माइक्रो-एसडी कार्ड लगा रखा है तो उसे भी निकाल लें. अगर आपके फोन में रिमूवेबल बैटरी दी गई है तो उसे भी हटा दें।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट