Mradhubhashi
Search
Close this search box.

दतिया में सजा बागेश्वर सरकार धाम का दरबार, भक्तों के साथ मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी हुए शामिल

दतिया। बुधवार से मध्य प्रदेश के दतिया में महा अनुष्ठान शुरू हो चुका है, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि 6 दिनों तक चलने वाले इस महा-अनुष्ठान में श्रद्धालुओं द्वारा सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री के मुखारविंद से रामकथा सुनेंगे और दो दिवसीय दिव्य दरबार का लाभ प्राप्त करेंगे।

बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कथा के दौरान भक्तों से चर्चा करते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की राजनीति को लेकर भी बात की, आइये सुनते हैं पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने नरोत्तम मिश्रा के बारे में क्या कहा।

डॉ. मिश्रा की उपस्थिति में 6 दिवसीय धार्मिक महा-अनुष्ठान के शुभारंभ पर स्टेडियम ग्राउंड से कलश यात्रा निकाली गई। डॉ. मिश्रा भी इस यात्रा के साथ चले। साथ ही 40 हजार से अधिक माताएँ और बहनें जब पीले वस्त्र धारण कर अपने सर पर कलश लेकर निकली तब माई की नगरी दतिया पूरी तरह वासंती रंग में रंग गई।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा और उनके परिजन ने गुरुवार को दतिया में बागेश्वर धाम सरकार का स्वागत अभिनंदन कर आशीर्वाद लिया और हनुमंत कथा सुनी। दतिया में 5 एवं 6 अगस्त 2022 को दोपहर 12 से 2 बजे तक बागेश्वर धाम सरकार के दिव्य दरबार का आयोजन होगा। धार्मिक अनुष्ठान में दिव्य भभूति का वितरण 6 अगस्त को किया जायेगा।

डॉ. मिश्रा ने बताया है कि 7 अगस्त तक प्रतिदिन रात्रि 8.30 बजे भजन संध्या हो रही है। मंत्री डॉ. मिश्रा ने धर्मप्रेमी जनता से श्रावण मास में आयोजित पार्थिव शिवलिंग निर्माण और बागेश्वर धाम सरकार की हनुमंत कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ प्राप्त करने का आह्वान किया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट