Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अंडरआर्म्स के कालेपन से है परेशान तो इन उपायों से करे चुटकियों में इसे दूर

अंडरआर्म्स के कालेपन से है परेशान तो इन उपायों से करे चुटकियों में इसे दूर

आजकल के इस फैशन के दौर में हर कोई कपड़ों के नए-नए ट्रेंड को फॉलो करना चाहता है, जिसमें स्लीवलेस तो बहुत ही आम है। हालांकि, कुछ महिलाएं डार्क अंडरआर्म्स की वजह से स्लीवलेस नहीं पहन पाती हैं। ऐसे में हम अपने इस लेख में ब्लैक अंडरआर्म्स से छुटकारा पाने के कुछ उपाय लेकर आए हैं। साथ ही यहां हम यह भी बताएंगे कि अंडरआर्म्स में कालापन क्यों आता है। तो चलिए जानते हैं अंडरआर्म्स का कालापन कैसे दूर करे।

अंडरआर्म्स के कालेपन से है परेशान तो इन उपायों से करे चुटकियों में इसे दूर
अंडरआर्म्स के कालेपन से है परेशान तो इन उपायों से करे चुटकियों में इसे दूर

अंडरआर्म्स का कालापन दूर करें चुटकियों में

नींबू का इस्तेमाल

नीबू की मदद से आप अपने काले अंडरआर्म व के दाग को कम कर सकते हैं. इसके लिए आप आधा नींबू काट लें और स्किन पर ● लगा लें. आधे घंटे के बाद नहा सें. अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आप पैच टेस्ट के बाद ही इसका इस्तेमाल करें.

नारियल तेल

नारियल तेल स्किन को नरिश करने के साथ ही, डार्क स्किन की समस्या को भी दूर कर सकता है. आप रोज रात में अंडरआम की स्किन पर नारियल तेल लगाए और रातभर छोड़ दें स्किन पर निखार आएगा.

बेकिंग सोड़ा

सप्ताह में एक या दो दिन मेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर एक पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को त्वचा पर लगाएं, 15 मिनट के बाद स्किन से इसे

एप्पल साइडर विनेगर

एप्पल साइडर विनेगर में भी माइल्ड ब्लीच के गुण हैं जो नेचुरल क्लीनर की तरह भी काम कर सकता है. आप इसकी मदद से स्किन के कालेपन को कम कर सकते हैं. इसके लिए आप एक कॉटन को एप्पल साइडर विनेगर में डुबाएं और उसे स्किन पर लगाएं. ऐसा रोज करने पर दाग चले जाएंगे, अच्छी तरह से धो लें.

एलोवेरा

ताजा एलोवेरा के पत्तों से जैल निकालें और इसे अंडर आर्म की स्किन पर लगाएं. आप नहाने के बाद या सोने से पहले भी इसका इस्तेमाल कर सकते है. धीरे धीरे स्किन के रंगत में अंतर नजर आने लगेगा.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट