Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Dangerous App Block: अब नहीं होगा आनलाइन फ्राड, Google ने बंद किया ये खतरनाक एप

Dangerous App Block: अब नहीं होगा आनलाइन फ्राड, Google ने बंद किया ये खतरनाक एप

गूगल ने खतरनाक लोन App किए बंद

Google Ban Dangerous App: बढ़ती आनलाइन ठगी को देखते हुए गूगल ने कई खतरनाक आनलाइन लोन एप को बंद कर दिया है। अब आम लोगों का डेटा भी इन एप से हट जाएगा। प्ले स्टोर में इन एप को ब्लाक किया गया है।

Google New Financial Services Policy: गूगल ने नई फाइनेंशियल सर्विस पॉलिसी को आज यानी 31 मई को जारी किया है। इसके बाद आनलाइन लोन एप आपके पर्सनल डिटेल्स को नहीं ले सकेगा। स्कैमर्स से आप सुरक्षित रह सकेंगे।

बता दें गूगल ने प्ले स्टोर में मौजूद लोन देने वाले App पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। ऐसे में इन ऑनलाइन लोन देने वाली App से यूजर्स अपने पर्सनल डेटा को सुरक्षित रख सकेंगे। आज के बाद से इन एप से ऑटोमेटिकली पर्सनल डेटा हट जाएंगे। फिर आपकी मर्जी होगी कि आप इनमें अपना पर्सनल डेटा रखना चाहते हैं या नहीं।

(Photo : Twitter) Dangerous App Block: गूगल प्ले स्टोर, जहां से लोन एप किए गए हैं बंद
(Photo : Twitter) Dangerous App Block: गूगल प्ले स्टोर, जहां से लोन एप किए गए हैं बंद

इन पर लग जाएगा प्रतिबंध

गूगल द्वारा नई फाइनेंशियल सर्विस पॉलिसी को जारी कर कहा गया है कि पर्सनल लोन देने वाले एप का इस्तेमाल करने के लिए ऑनलाइन तौर पर प्राथमिक उद्देश्य फोटो, संपर्क डिटेल्स आदि डेटा हासिल करना है, जिसे गूगल ने प्रतिबंधित कर दिया या है।

App कंपनियों से मांगे गए हैं दस्तावेज

गूगल के मुताबिक इस नीति को उन लोन App के लिए लागू किया गया है, जो सीधा लोन देते हैं। इसके अतिरिक्त जो यूजर्स को लीड जेनरेटर और थर्ड पार्टी लेंडर्स से जोड़ती है। इन पर्सनल लोन एप से देश के लिए कुछ जरूरी दस्तवेज मांगे हैं, जिन्हें देने में एप सक्षम नहीं हो पाया तो इसको हटा दिया जाएगा।

पालिसी की गई अपडेट

गूगल ने पर्सनल लोन पॉलिसी को अपडेट किया है। अब प्ले स्टोर में मौजूद लेंडिंग एप बंद हो सकेंगे। नई पॉलिसी के बाद अब एप लोगों के एक्सटर्नल स्टोरेज से फोटो, वीडियो, लोकेशन, कॉल लॉग और कॉन्टैक्ट का एक्सेस नहीं कर पाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट