Mradhubhashi
Search
Close this search box.

यदि जीवन के पूर्वार्ध मौज मस्ती मे समय निकाल दिया तो, बाद के जीवन जिंदगी भर संघर्षो से गुजराने पड़ेगे –निरीक्षक रेणु अग्रवाल

यदि जीवन के पूर्वार्ध मौज मस्ती मे समय निकाल दिया तो, बाद के जीवन जिंदगी भर संघर्षो से गुजराने पड़ेगे --निरीक्षक रेणु अग्रवाल

धार-पीथमपुर के निजी विद्यालय मे वार्षिक उत्सव के अवसर पर एस पी मनोज कुमार सिंह एवं एडिशनल एस पी डा.इंद्रजीत बाकलवार के मार्ग दर्शन मे निरीक्षक महिला थाना प्रभारी रेणु आग्रवाल की मुख्यअतिथि मे सर्वप्रथम वहां मार्च पास्ट का आयोजन किया गया तदुप्रांत बच्चों को शपथ दिलायी गयी और उसके बाद टीचर्स और बच्चों को बैज लगाई गई


वही एक छात्रा ने महिला थाना प्रभारी रेणु अग्रवाल से करियर को लेकर एक प्रश्न पूछा तो उन्होंने उत्तर देते हुए बताया कि मेरी समझ और मेरे अनुभव से मैंने यहीं पाया है की यदि जीवन के पूर्वार्ध में मौज मस्ती में समय निकाल दिया तो बाद के जीवन भर संघर्षों में गुजारने पड़ेंगे लेकिन आपने अभी से अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित होकर संघर्ष किया तो बाद का भविष्य सुरक्षित हो जाएगा वही बच्चों द्वारा पूछे गए कई सवालों का जवाब दिया गया।


टीचर द्वारा सवाल किया गया कि आप 24 घंटे की ड्यूटी कैसे करते हैं तो इस पर निरीक्षक रेणु अग्रवाल ने कहा कि ये प्रोफेशन मैंने खुद अपनी स्वेच्छा से चुना है मुझे खुशी है कि मैं पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं देती हूं ।समाज और देश की सेवा मे अपना फर्ज निभाकर ड्यूटी कर योगदान दे रही हूं ।

हमारे जॉब के अलावा भी कई प्रोफेशन ऐसे है जो दिन रात अपने काम को अंजाम देते है। जैसे कि वैज्ञानिक लोग 24 घंटे काम मे लगे रहकर देश की तरक्की के लिए नए नए आविष्कार खोजने मे लगे रहते हे। वहां मौजूद शिक्षको एवं बच्चो को साइबर सुरक्षा के उपाय के बारे में भी बताया गया एवं बालक बालिकाओ को अपना मोबाइल नंबर वितरित किया गया

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट