Mradhubhashi
Search
Close this search box.

चीन और पाक सीमा पर अब इजराइली ड्रोन एक साथ रखेगा नजर, भारतीय वायुसेना का यह ड्रोन लांग रेंज मिसाइलों से हमला कर सकेगा

चीन और पाक सीमा पर अब इजराइली ड्रोन एक साथ रखेगा नजर, भारतीय वायुसेना का यह ड्रोन लांग रेंज मिसाइलों से हमला कर सकेगा

Indian Air Force Update: भारत अपने पड़ोसी देशों की सीमा पर अपनी पकड़ और भी मजबूत कर रहा है। ताकि किसी विपरीत परिस्थिति में दुश्मन को धूल चटाया जा सके। इसके तहत भारतीय वायुसेना ने नॉर्दर्न सेक्टर के फॉरवर्ड एयरबेस पर एडवांस्ड हेरोन मार्क-2 ड्रोन तैनात कर दिए हैं। ये ड्रोन लांग रेंज मिसाइलों से दुश्मन पर हमला करने में काफी सक्षम हैं। इतना ही नहीं एक ही उड़ान में चीन-पाकिस्तान की सीमाओं की निगरानी भी करेंगे।

हेरोन मार्क-2 ड्रोन इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) ने बनाए हैं। भारतीय वायुसेना ने एक दिन पहले ही श्रीनगर एयरबेस पर एडवांस्ड मिग-29 फाइटर जेट की स्क्वॉड्रन तैनात की है। नॉर्दर्न सेक्टर में मिग-29 और हेरोन मार्क-2 ड्रोन तैनात होने से सेना की ताकत बढ़ गई है।

ड्रोन स्क्वाड्रन के कमांडिग ऑफिसर विंग कमांडर पंकज राणा का कहना है कि हेरोन मार्क-2 बहुत अधिक सक्षम ड्रोन है। यह लंबे समय तक टिक सकता है। बड़े इलाके की निगरानी कर सकता है। मॉर्डन एवियोनिक्स और इंजन के कारण ड्रोन का ऑपरेशनल टाइम बढ़ा है। ये सैटेलाइट कम्युनिकेशन से भी लैस है।

टारगेट की 24 घंटे निगरानी कर सकता है। हेरोन मार्क-2 ड्रोन फाइटर जेट्स की भी सहायता करते हैं। यह टारगेट पर लेजर लाइट डालते हैं, ताकि फाइटर एयरक्राफ्ट टारगेट की पहचान कर सटीक निशाना साधे। स्क्वाड्रन लीडर अर्पित टंडन के अनुसार हेरोन मार्क-2 पुराने वर्जन से काफी बेहतर है। यह जीरो से कम तापमान में भी अपना काम करने बेहतर तरीके से करने में सक्षम है।

प्रोजेक्ट चीता पर भी चल रहा काम
सेना फिलहाल प्रोजेक्ट चीता पर भी काम कर रही है। इसमें 70 हेरोन ड्रोन को अपग्रेड करना है। इन ड्रोन में सैटेलाइट कम्युनिकेशन लिंक और जरूरत के हिसाब से हथियार अपलोड जाएंगे। भारतीय सेना को जल्द ही अमेरिका से 31 प्रीडेटर ड्रोन मिलने वाले हैं। इन ड्रोन में भी हथियार और कई तरह के सेंसर लग सकेंगे। इनमें से 15 ड्रोन नेवी को मिलेंगे और 8-8 ड्रोन एयरफोर्स और आर्मी को दिए जाएंगे। इंडियन एयरफोर्स ने 12 अगस्त यानी एक दिन पहले ही श्रीनगर एयरबेस पर मिग-29 फाइटर जेट के स्क्वाड्रन को तैनात किया है।

मिग-21 की जगह इनकी तैनाती की गई है। ये मिग-29 अपग्रेड किए गए हैं। इनमें लंबी दूरी की एयर-टू-एयर मिसाइलें, नाइट विजन, एयर-टू-एयर रिफ्यूलिंग समेत कई नए फीचर्स हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट