Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अगर 15 जनवरी तक शराब बंदी नहीं की तो फिर मैं सड़क पर आजाउंगी- उमा भारती

भोपाल। राजधानी भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शराबबंदी को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। शनिवार को मीडिया से चर्चा में उमा भारती ने कहा कि शिवराज जी और वीडी शर्मा जी का मानना है कि जागरूकता अभियान से शराबबंदी की जा सकती है, लेकिन मेरा माना है कि यह बिना लट्‌ठ के नहीं होगा। मैं 15 जनवरी तक लोकतंत्र का पालन करुंगी। शराबबंदी के लिए जागरूकता अभियान से काम चलाऊंगी। यदि फिर भी लोग नहीं माने तो सड़क पर उतर जाऊंगी।

इससे पहले उमा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैंने शिवराज जी से कहा था कि अब की बार की सरकार गांधी जी के आदर्शों पर चले। मैं जब मुख्यमंत्री बनी थी। तब घोषणा पत्र में नहीं डाला था कि शराबबंदी करेंगे, लेकिन यह मेरी आत्मा में था। मैंने अधिकारियों से कहा था कि रेवेन्यू के लिए अगल से रास्ता निकाले। भारती ने कहा कि कोरोना में यह देखा गया कि एक भी व्यक्ति शराब से नहीं मरा, क्योंकि दुकाने बंद थी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नवरात्रि में मैं गंगा जी की यात्रा पर जाऊंगी। जिसका अक्षय तृतीया पर गंगा सागर में विसर्जन होगा। इसके बाद शराबबंदी की मुहिम में जुट जाऊंगी। 15 जनवरी के बाद अभियान का नेतृत्व खुद करुंगी। मैं सड़क पर आ जाऊंगी। उमा भारती ने शिवराज सिंह और वीडी शर्मा के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में शराबबंदी भी हो जाए। उन्होंने कहा कि इस अभियान से मध्य प्रदेश की सरकार मजबूत होगी। उन्होंने बिहार में नीतीश कुमार के शराबबंदी के मॉडल की तारीफ की।

सख्त कानून सरकार कैसे लाएगी ?

लट्‌ठ से शराबबंदी को लेकर पूछे सवाल पर उमा भारती ने सफाई दी कि लट्ठ से मेरा मतलब सख्त कानून से है। सख्त कानून सरकार कैसे लाएगी। वह जन दबाव को देखकर कानून लाएगी। लठ उठाने का काम किसी का भी नहीं होना चाहिए। पुलिस के कोरोना के समय लोगों को लट्ठ मारने का भी मैंने विरोध किया था। इसको लेकर मैंने अधिकारियों से भी चर्चा की थी। मेरा लट्ठ से मतलब था कि ताकत दिखा देना। उमा भारती ने कहा कि मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव आते-आते निर्विरोध हो जाएंगे। क्योंकि ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में आने से कांग्रेस के पास कोई कैम्पेनर नहीं बचा है। बीजेपी मध्य प्रदेश में निर्विरोध जीत की तरफ है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट