Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नितिन पंत बन गया था अली हसन, अब धर्मातरण मामले में मौलाना सिद्दीकी के खिलाफ देगा गवाही

सहारनपुर। अवैध धर्मातरण के आरोप में मेरठ से गिरफ्तार मौलाना कलीम सिद्दी पर उत्तराखंड के रहने वाले नितिन पंत ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने खुलासा करते हुए बताया कि किस तरह से मौलाना और उनका नेटवर्क धर्म परिवर्तन के लिए लोगों को निशाना बनाता था।

कलीम सिद्दीकी ने करवाया था नितिन का धर्मांतरण

आरोप है कि कलीम सिद्दीकी ने ही नितिन पंत का धर्मांतरण करवाकर उसको अली हसन बनाया था। इस वजह नितिन पंत अब यूपी एटीएस के लिए अहम गवाह हैं। यूपी एटीएस नितिन पंत को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई। अब एटीएस नितिन पंत से जानकारी लेकर कलीम सिद्दीकी और उसके गैंग के बारे में अहम सबूत जुटाएगी। फिलहाल नितिन पंत सहारनपुर में विश्व अखाड़ा परिषद के लोगों के साथ रह रहा है और इस्लाम छोड़ अपने धर्म मे लौट आया है।

लालच देकर करवाया धर्मातरण

नितिन पंत ने एटीएस को जानकारी देते हुए बताया कि उसको पहले अली हसन बनाया गया और पहले राजस्थान के मेवात और फिर मुजफ्फरनगर के फुलत की एक मस्ज़िद में रखा गया था। जहां पर मस्जिद का संचालक कलीम उससे कई बार मिला और अन्य लोगों को इस्लाम में दाखिल करवाने का लालच दिया। नितिन ने आरोप लगाया कि कलीम ने उससे कई बार कहा कि तुम उच्च जाति की हिन्दू लड़कियों को फंसाओ. उनकी अश्लील वाली वीडियो बनाओ. इसके अलावा युवाओं को नशे का आदि बनाओ तो तुम्हें बहुत पैसा मिलेगा।

नितिन का कहना है कि इस कलीम ने कहा था कि इस काम के लिए विदेशों से पैसा आता है। नितिन के मुताबिक इनका एक हेड ऑफिस दिल्ली के रोहिणी में भी है। नितिन कुछ समय पहले रोजगार की तलाश में राजस्थान के मेवात गया था, जहां उसको पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवा दिया गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट