Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Hyundai की 480KM चलने वाली इलेक्ट्रिक कार, 18 मिनट में होगी 80% चार्ज, कल से होगी बुकिंग शुरू, खतरे में Nexon EV

Hyundai Motor India भारत में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने मंगलवार को ऐलान किया कि इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। Hyundai KONA के बाद भारतीय बाजार में कंपनी की यह दूसरी इलेक्ट्रिक पेशकश होगी। Hyundai Ioniq 5 पहले से ही कई पश्चिमी देशों में बिक रही है। खास बात यह है कि यह इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज में 480KM का रेंज देने की क्षमता रखती है। यह कंपनी के नए EV प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा, जिसका नाम E-GMP (इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म) है।

Hyundai की 480KM चलने वाली इलेक्ट्रिक कार, 18 मिनट में होगी 80% चार्ज, 20  दिसंबर से बुकिंग

Hyundai Ioniq 5 कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है, जो नए e-GMP (इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म) पर बेस्ड है. Kia EV6 में भी यही प्लेटफॉर्म दिया गया है. Hyundai पहले ही बता चुकी है कि Ioniq 5 में कस्टमाइजेबल इंटीरियर दिया जाएगा. इसमें सीट और आर्म रेस्ट को घर में मौजूद सोफे की तरह एडजस्ट किया जा सकेगा. इसकी फ्रंट सीट्स में रिलैक्सेशन फंक्शनैलिटी के साथ रिक्लाइन फंक्शन भी दिया जाएगा. केबिन में स्पेस भी अच्छा खासा मिलने वाला है.

Hyundai Ioniq 5 e-crossover to break cover on Tuesday. What to expect | Car  News

ऐसे होंगे फीचर्स
इसमें 12.3 इंच का एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले, 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले, और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे. यह भारत में सबसे सुरक्षित कारों में से एक होगी. इसके 2021 मॉडल ने यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की थी. इसमें Level 2 ADAS फीचर भी दिया जाएगा.

Hyundai की ये कार मिनटों में हो जाती है चार्ज, 480 किमी की रेंज के साथ  फीचर्स जान आप भी रह जाएंगे भौचक्के, जानें डिटेल्स - The Vocal News Hindi

रेंज और संभावित कीमत

ग्लोबल मार्केट में, Hyundai Ioniq 5 दो बैटरी पैक के साथ आती है. छोटा बैटरी पैक 58 kWh का होगा, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 385 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है. दूसरा 72.6 kWh का बैटरी पैक है जो एक बार चार्ज करने पर 480 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है. बैटरी को 350 kW DC फास्ट चार्जर के जरिए 18 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. माना जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत 50 लाख रुपये से भी ज्यादा हो सकती है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट