Mradhubhashi
Search
Close this search box.

10वीं-12वीं टॉपर्स को मिलेंगे 1-1 लाख रुपये !

10वीं-12वीं बोर्ड में टॉप करने के बाद घर में उत्साह का माहौल तो रहता ही है, लेकिन अब यह उत्साह कई गुना बढ़ने वाला है, क्योंकि यूपी में 10वीं-12वीं बोर्ड में आए टॉपर्स को मोटी प्रोत्साहन राशि मिलने वाली है।

बोर्ड परीक्षा 2022 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में मेरिट बनाने वाले मेधावी छात्रों को यूपी सरकार अब सम्मानित करने जा रही है, छात्रों को 4.73 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. वहीं, यूपी बोर्ड के साथ संस्कृत शिक्षा बोर्ड केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और काउंसलिंग फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की राज्य स्तरीय मेरिट में जगह बनाने वाले 148 मेधावी छात्र एवं छात्राओं को भी एक-एक लाख का इनाम दिया जाएगा.

इसके साथ यूपी बोर्ड के 1549 छात्र छात्राओं को 21-21 सौ का पुरस्कार दिया जाएगा. जिन छात्रों ने जिला स्तरीय मेरिट में स्थान बनाया था. इसके लिए निदेशक माध्यमिक शिक्षा महेंद्र देव ने जिलेवार 4.73 करोड रुपये का बजट जारी कर दिया है. हालांकि, पुरस्कार कब और कैसे मिलेगा यह क्लियर नहीं हो पाया है. सूत्रों के मुताबिक बजट आवंटित हो गया है.

इसमें लखनऊ के मेधावी छात्रों को सबसे ज्यादा 29 लाख का बजट दिया जाएगा. राज्य स्तरीय मेरिट में लखनऊ के 25 मेधावियों को एक एक लाख रुपये दिए जाएंगे. यूपी बोर्ड की जिला स्तरीय मेरिट में स्थान पाने वाले 20 बच्चों को 21-21 हजार रुपये मिलेंगे. बलिया के छात्र एवं छात्राओं को 24.62 लाख, कानपुर नगर के होनहर बच्चों को 14.74 लाख और प्रयागराज के बच्चों को 12.57 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा.इस बात से यूपी बोर्ड में मेरिट में स्थान बनाने वाले छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है. 

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट