Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Hurricane Barvi: बरवी तूफान की आहट, तमिलनाडु के पांच जिलों में अलर्ट

चेन्नई। बंगाल की खाड़ी से उठा बरवी तूफान भारत के दक्षिणी तटों पर पहुंच गया है। चक्रवाती तूफान फिलहाल तमिलनाडु के रामनाथपुरम से करीब 40 किलोमीटर दूर है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों में टूथुकुडी, तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी, कुड्डलोर और पुड्डुचेरी सहित आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बरवी आने वाले कुछ घंटों में रामनाथपुरम और टूथुकुडी को पार करेगा। तूफान की वजह से 70 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना हैं। तूफान को देखते हुए दौरान केरल के 10 जिलों के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया गया है। तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सभी तरह के ऑपरेशंस रोक दिए गए हैं।

प्रशासन के अनुसार नेवी और नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स टीम की डाइविंग और रिलीफ टीमों को सतर्क कर दिया गया है। दो नेवी शिप और एयरक्राफ्ट भी तूफान को देखते हुए तैनात किए गए हैं। गुरुवार की रात तूफान रामेश्वरम् से होते हुए गुजर गया। इसकी वजह से यहां पर कुछ नावों को नुकसान पहुंचा है। इस दौरान तूफान में फंसे हुए 3 मछुआरों को भी बचाया गया।

एक सप्ताह के अंदर बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में उठने वाला ये तीसरा तूफान है। 23 नंवबर को अरब सागर में गति नाम का तूफान उठा था। ये तूफान सोमालिया के तटों से टकराया था। 25 नवंबर को बंगाल की खाड़ी से उठा निवार तूफान पुड्‌डुचेरी के तट से टकराया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट