Mradhubhashi

Kangana Ranaut:कंगना को ट्वीट पड़ा भारी, सिख कमिटी ने भेजा कानूनी नोटिस

नई दिल्ली | किसान आंदोलन को लेकर विवादित ट्वीट करने की वजह से कंगना रनौत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी ने कंगना को कानूनी नोटिस भेजकर उनसे बिना शर्त माफी की मांग की है। गौरतलब है कंगना रनौत ने एक बुजुर्ग सिख महिला को शाहीन बाग की बिलकिस बानो बताते हुए ट्वीट किया था, जिस पर काफी लोगों ने गुस्से का इजहार किया है। हालांकि कंगना ने बाद में अपने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया था, लेकिन पंजाबी अभिनेता और गायक सहित सोशल मीडिया पर तमाम लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। अब सिखों के धार्मिक संगठन की ओर से कानूनी नोटिस भेजने के बाद कंगना की मुश्किल बढ़ गई है।

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट करके कंगना को कानूनी नोटिस भेजने की जानकारी दी है। सिरसा ने लिखा, ‘एक किसान की बुजुर्ग मां के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने को लेकर हमने कंगना रनौत को लीगल नोटिस भेजा है। उनका ट्वीट किसानों की देशविरोधी छवि पेश करता है। किसान आंदोलन को लेकर उनकी द्वारा की गई असंवेदनशील टिप्पणियों को लेकर हमने कंगना रनौत से बिना शर्त माफी की मांग की है।’

इससे पहले भी इस मामले में पंजाब के एक वकील की ओर से कंगना रनौत को कानूनी नोटिस भेजा जा चुका है। अधिवक्ता हरकम सिंह ने अपने नोटिस में कहा था कि कंगना रनौत को कोई भी चीज सोशल मीडिया पर शेयर करने से पहले उसकी प्रमाणिकता की जांच कर लेनी चाहिए और उन्हें अपने ट्वीट्स पर माफी मांगनी चाहिए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट