Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Heart Attack In Winter: सर्दी के मौसम में पॉल्यूशन और ठंड ने बढ़ा द‍िया हार्ट अटैक का खतरा, ऐसे करें बचाव

दिल्ली। Heart Attack in Winter: दिल का दौरा अब कम उम्र के लोगों में आम हो गया है. हाई ब्लड प्रेशर, खराब खान पान की आदतें, व्यायाम ना करना और तनाव की कमी के अलावा मौसमी परिवर्तन भी आपके दिल पर कहर बरपा रहे हैं. जी हां, आपने सही सुना. सर्दियों में जब बाहर का मौसम ठंडा होता है, तो बड़ी संख्या में लोग हार्ट अटैक के शिकार हो जाते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि सर्दियों में हार्ट अटैक के मामले क्यों बढ़ जाते हैं, साथ ही ऐसे मौसम में अपने दिल का ख्याल कैसे रखा जा सकता है.

Heart Attack In Winter: सर्दियों में बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा, इन 4  आदतों से खुद को बचाएं - Heart Attack risk increases in winter follow these  tips tlif - AajTak

हाल ही में देखा जा रहा है कि ठंड में हार्ट अटैक के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसका मुख्य कारण यह है की ठंड में नसें ज्यादा सिकुड़ती हैं और सख्त बन जाती हैं नसों को गर्म और सक्रिय रखने के लिए खून का बहाव तेज होता है, इससे रक्तचाप भी बढ़ जाता है.

Why risk of heart attack rises in winter, explain top cardiologists

रक्तचाप बढऩे पर यदि दिल की धमनियों में कहीं भी रुकावट होती है तो हार्ट अटैक की आशंका बढ़ जाती है. अभी कुछ दिन ही ठंड पड़ी लेकिन सामान्य दिनों की तुलना में युवाओं में हार्ट अटैक के मामलों में बढ़ोतरी हो गई है.

Chest Pains in Women Could Be Undiagnosed Heart Attacks | Cedars-Sinai

सर्दियों में हार्ट अटैक से कैसे बचें

ठंड से बचने के लिए अच्छी तरह से कपड़े पहनें. ऐसा करने से आपका शरीर गर्म रहेगा और इससे दिल की रक्षा करने में मदद मिल सकती है. इसलिए, सर्दियों में टोपी, दस्ताने और स्वेटर जरूर पहनें.
रोजाना व्यायाम करें. दैनिक शारीरिक गतिविधि इम्यूनिटी को बूस्ट, शरीर की गर्मी को कंट्रोल और फिट रहने में मदद करता है. हालांकि, डॉक्टर की सलाह के बाद ही व्यायाम करें.
अपने ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करें. इससे हार्ट अटैक का खतरा कम हो सकता है.
ताजे फल, सब्जियां, दालें, फलियां, साबुत अनाज, जामुन,अलसी, पालक, गाजर और ब्रोकली खाएं. गर्म रहने के लिए सूप पिएं. हालांकि जंक फूड, मसालेदार चीजें, ऑयली और डिब्बाबंद खाने से परहेज करें.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट