Mradhubhashi
Search
Close this search box.

आम आदमी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन, एमटीएच की बदहाल व्यवस्था से कब मिलेगा छुटकारा

इंदौर। एमटीएच हॉस्पिटल की बदहाल व्यवस्था के खिलाफ हॉस्पिटल प्रशासन को सोमवार को ज्ञापन सौंपा गया। आम आदमी पार्टी की जिला इकाई के कार्यकतार्ओं ने एमटीएच हॉस्पिटल में व्याप्त अव्यवस्था, लिफ्ट की असुविधा, पीने के पानी की व्यवस्था, जांच और दवाइयों की अव्यवस्था, हॉस्पिटल स्टाफ के द्वारा आम लोगों से बदसलूकी और भी कई समस्याएं जो स्थानीय लोगों ने बताई, आम नागरिक को हो रही असुविधा के लिए पार्टी कार्यकतार्ओं के द्वारा ज्ञापन दिया गया। आप जिला सचिव ने बताया की विभिन्न अखबारों में भी और जिला कलेक्टर के संज्ञान में भी एमटीएच हॉस्पिटल की दुर्दशा आ चुकी है फिर भी हॉस्पिटल प्रशासन समस्याओं का निदान करने में असमर्थ है।

जिला सचिव मनोज यादव व एडवोकेट कमल गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ हॉस्पिटल प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। यादव ने कहा आम आदमी पार्टी स्वास्थ्य व्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था में सुधार चाहती हैं। हॉस्पिटल गरीब जनता के लिए मंदिर होता है। इंदौर जिले का एमटीएच हॉस्पिटल महिलाओं का हॉस्पिटल है और महिलाओं के साथ बदसलूकी किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि 8 दिन के अंदर इन समस्याओं का निदान पूर्ण रूप से नहीं किया जाएगा तो आम आदमी पार्टी एक जन आंदोलन करेगी। हॉस्पिटल के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट