Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इमोशन पर काबू नहीं कर पाईं हरमनप्रीत कौर, वायरल हुआ विडिओ

इमोशन पर काबू नहीं कर पाईं हरमनप्रीत कौर, वायरल हुआ विडिओ

नई दिल्ली। देश में विमेंस प्रीमियर लीग में इतिहास रचते हुए रविवार रात मुंबई इंडियंस ने WPL की पहली ट्रॉफी अपने नाम की।

खिताबी मुकाबले में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से रौंदते हुए यह कारनामा किया। मुंबई की इस जीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें टीम के खिलाड़ी जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं।

हरमनप्रीत कौर को नॉक आउट में कई बार हराया है

बतादें कि यह वीडियो मुंबई की जीत के ठीक बाद का है। 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर नेट साइवर-ब्रंट ने चौका लगाकर जैसे ही मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाया तो डग आउट में बैठीं सभी प्लेयर्स खुशी से झूम उठी। इस दौरान टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) भी अपने इमोशन पर काबू नहीं कर पाईं। बता दें, इंटरनेशनल स्तर पर मेग लैनिंग ने हरमनप्रीत कौर को नॉक आउट में कई बार हराया है।

1 0वें विकेट के लिए नाबाद 52 रनों की साझेदारी हुई

दिल्ली की हालत इतनी खराब हो गई थी कि टीम ने 79 रन पर 9 विकेट खो दिए थे, मगर शिखा पांडे और राधा यादव ने आखिरी विकेट के लिए एतिहासिक पारी खेल टीम को 131 के स्कोर तक पहुंचाया। दोनों के बीच 10वें विकेट के लिए नाबाद 52 रनों की साझेदारी हुई। टी20 क्रिकेट में यह आखिरी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। शिखा ने इस दौरान 17 गेंदों पर 27 तो राधा ने 12 गेंदों पर इतने ही रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत भी बेहद निराशाजनक रही थी। हेली और यस्तिका दोनों ओपनिंग बैटर्स पहले चार ओवर में ही पवेलियन लौट गई थी।

तीसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई

हरमनप्रीत कौर को यहां समझ आ गया था कि अगर उन्हें खिताब जीतना है तो यहां से उन्हें और विकेट नहीं खोने होंगे। इस वजह से हरमन ने ब्रंट के साथ धीरे-धीरे मुंबई की गाड़ी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई। हरमनप्रीत कौर 37 के निजी स्कोर पर रन आउट हुई, मगर ब्रंट आखिरी तक टिकी रही और उन्होंने नाबाद 60 रन बनाए। ब्रंट को इस पारी की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट