Mradhubhashi
Search
Close this search box.

खरगोन जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर ने कहा- 7 दिनों में कमियों का पूरा करें, फिर होगा वेतन आहरण

खरगोन जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर ने कहा- 7 दिनों में कमियों का पूरा करें, फिर होगा वेतन आहरण

खरगोन में कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई।

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि स्वास्थ्य मापदंडों पर खरा उतरते हुए अव्वल बने रहने की आदत बनाएं। साथ ही सीएमएचओ, सिविल सर्जन, बीएमओ और डीपीएम को अमले पर नियंत्रण और खास तौर पर निगरानी करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक में प्रस्तुत डेटा में जो कमियां है उनको 7 दिनों में पूरा करने बाद ही वेतन आहरण करने के निर्देश दिए।

कुपोषित बच्चों में सुधार के लिए अध्ययन करेगा विभाग

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि बड़वानी में एनआरसी में आने वाले बच्चों को ड्राय फ्रूट के अलावा आवश्यक पौष्टिक सामग्री प्रदान की जाती थी। साथ ही वहां निगरानी और रिपोर्टिंग सिस्टम भी बनाया गया था। उसके अनुरूप अध्ययन करें।

इसके बाद खरगोन में भी यहां की व्यवस्थाओं और आवश्यकताओं को देखते हुए नवाचार प्रारम्भ किया जाएगा। जिले की 9 विकासखंडों में एक साथ नहीं हो सके तो पहले झिरन्या और भगवानपुरा में करके देखा जाएगा।

पहाड़ी प्रसव केंद्रों पर डिलेवरी की स्थिति बेहतर

बैठक के दौरान प्रसव केंद्रों पर डिलेवरी की स्थिति की भी समीक्षा की गई। जिले में 16 क्रियाशील प्रसव केंद्रों में सिरवेल में 380, पिपलझोपा में 251,रायलबेडा में 237,चिरिया में 208 डिलेवरी हुई। जबकि मुलथान में 26, मोहना में 60, पिपलगोंन में 79 डिलेवरी हुई है।

बैठक के दौरान सिकलसेल अनीमिया, मातृ व शिशु मृत्यु दर, पोषण पुनर्वास केंद्र,राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार कल्याण, टीकाकरण आदि विषयों की समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ ज्योति शर्मा, सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान, सिविल सर्जन डॉ. अमरसिंह चौहान, सभी बीएमओ, महिला एवं बाल विकास की कार्यक्रम अधिकारी रत्ना शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी हेमेंद्र वडनेरकर और विभाग के बीपीएम व बीसीएम उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट