Mradhubhashi
Search
Close this search box.

हरे राम : श्रीराम जन्म भूमि मंदिर में 51 इंच की खड़ी प्रतिमा लगेगी

हरे राम : श्रीराम जन्म भूमि मंदिर में 51 इंच की खड़ी प्रतिमा लगेगी

Table of Contents

अयोध्या। श्रीराम जन्म भूमि मंदिर निर्माण की दो दिवसीय बैठक अयोध्या में संपन्न होने के बाद ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि रामलला की जिस प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा गर्भगृह में की जाएगी, वह प्रतिमा 51 इंच की खड़ी मुद्रा में होगी।

साथ ही जटायू की रामलला बनाने के लिए मूर्तिकार को काम सौंप दिया गया है। मंदिर के खंभों में भी मूर्तियां बननी हैं, जिसके लिए तीन एजेंसियों का चयन किया गया है। प्रयोग के तौर पर ओडिशा के मूर्तिकार ने निर्माण शुरू कर दिया है। एक खंभे में कितने लोग कितनी मूर्तियां बना सकते हैं, यह प्रयोग किया जा रहा है क्योंकि कुल 12,000 मूर्तियां बननी हैं।

बताया जा रहा है कि दिसंबर 2023 में प्रथम तल बनकर तैयार होगा। भव्य और दिव्य मंदिर में भगवान रामलला जनवरी 2024 में मकर संक्रांति के बाद किसी भी शुभ मुहूर्त में विराजमान होंगे। भगवान राम लला का मंदिर बंसी पहाड़पुर के पत्थरों से बनाया जा रहा है। सैकड़ो वर्षों तक इन पत्थरों की मजबूती रहती है। राम मंदिर को इस तरह से बनाया जा रहा है कि भविष्य में कभी भूकंप भी आए तो भी मंदिर को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे।

स्टील का इस्तेमाल नहीं होगा:
अगर हम पूरे मंदिर की बात करें तो मंदिर तीन मंजिल का होगा। मंजिल की उंचाई 20 फीट होगी, कुल 161 फीट मंदिर की ऊंचाई होगी, 255 फीट मंदिर की चौड़ाई होगी, 350 फीट मंदिर की लंबाई होगी, मंदिर के 392 पिलर होंगे और 330 बीम होंगे। इसके अलावा निचली इमारत में कुल 106 खंबे होंगे। इन सभी को बड़ी मजबूती से बनाया जाएगा। राम मंदिर के किसी भी हिस्से में स्टील का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।

मुख्य द्वार मकराना के सफेद संगमरमर से

भगवान रामलला के मंदिर में जाने के लिए कुल पांच प्रवेश द्वार होंगे। सबसे पहले सिंह द्वार होगा, दूसरा नृत्य मंडल, तीसरा रंग मंडप, चौथा कौली और पांचवा गर्भ ग्रह और परिक्रमा द्वार इसमें शामिल होगा। राम मंदिर में कुल 24 दरवाजे होंगे। इन दरवाजों को महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के बल्लारपुर की श्रेष्ठतम सागौन की लकड़ी से बनाया जाएगा।

हरे कृष्ण : मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि से सटी ईदगाह का सर्वे होगा
मथुरा। वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के बाद अब मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि से सटी ईदगाह का सर्वे होगा। बुधवार को श्रीकृष्ण जन्मस्थान-ईदगाह प्रकरण में हिन्दू सेना की मांग पर सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत ने ईदगाह परिसर के अमीन सर्वे का आदेश दिया। अदालत ने इसकी रिपोर्ट 17 अप्रैल की सुनवाई मे रखने को कहा है। दूसरी ओर प्रतिवादी पक्ष के अनुसार अदालत में 7 रुल 11 पर सुनवाई की मांग पर अपना निर्णय सुरक्षित रखा है।


श्रीकृष्ण जन्मस्थान की 13.37 एकड़ जमीन पर से ईदगाह को हटाने के लिए हिंदू सेना द्वारा दायर वाद में बुधवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन नीरज गौड़ की अदालत में सुनवाई हुई। हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने विगम 8 दिसंबर 2022 को ईदगाह परिसर में अमीन सर्वे की मांग की थी। उनका तर्क था कि औरंगजेब ने ठाकुर केशवराय के मंदिर तोड़कर ईदगाह का निर्माण किया था। इस पर अदालत ने 8 दिसंबर को ही कोर्ट अमीन सर्वे के आदेश कर दिए थे। इसके बाद भी इस प्रकरण में सुनवाई दर सुनवाई चलती रही और कोर्ट अमीन की ईदगाह के सर्वे के लिए नियुक्ति नहीं हो सकी।

बुधवार की सुनवाई में वादी पक्ष की ओर से एक और प्रार्थना पत्र लगाया गया, जिसमें विगत 8 दिसंबर में हुए कोर्ट अमीन के ईदगाह परिसर में सर्वे के आदेश के अनुपालन की मांग की गई। दूसरी ओर प्रतिवादी पक्ष के अधिवक्ता तनवीर अहमद ने 7 रुल 11 पर सुनवाई की दलील दी। वादी विष्णु गुप्ता ने बताया कि अदालत ने कहा है कि कोर्ट अमीन की रिपोर्ट विवादित स्थल के मय नक्शा सहित 17 अप्रैल को प्रस्तुत की जाए।
इस पर वादी पक्ष ने भी कहा कि सुनवाई के दौरान 7 रुल 11 पर भी बहस हो, लेकिन पूर्व में अमीन सर्वे के आदेश पर जब कोई स्टे नहीं है, इसलिए इसका अनुपालन किया जाए। वादी पक्ष के अधिवक्ता शैलेष दुबे ने बताया कि अदालत ने ईदगाह परिसर में कोर्ट अमीन के सर्वे के आदेश कर दिए हैं, इसकी कॉपी शुक्रवार को मिलेगी।

पारदर्शिता से होगा अमीन सर्वे :
श्रीकृष्ण जन्मस्थान-ईदगाह प्रकरण में विवादित स्थल के अमीन सर्वे को लेकर पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जाएगी। बताया जा रहा है कि अमीन सर्वे में कोर्ट अमीन के साथ-साथ दोनों ओर के पक्षकार भी मौजूद रहेंगे। दोनों पक्षों की निगरानी में देखा जाएगा कि प्रश्नगत स्थल पर क्या क्या वस्तुएं या साक्ष्य हैं। कोर्ट अमीन की रिपोर्ट वास्तविक साक्ष्यों और दोनों पक्षों के मतों को ध्यान में रखते हुए तैयार होगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट