Mradhubhashi
Search
Close this search box.

होली पर ओलों की चादर : मौसम ने बदली करवट रतलाम, मंदसौर, धार उज्जैन, देवास, भोपाल, विदिशा, छिंदवाड़ा में तेज बारिश, फसल चौपट

इंदौर\भोपाल। होली से पहले सोमवार को मध्यप्रदेश के कई इलाकों में मौसम ने अचानक करवट बदली। रतलाम, मंदसौर, धार, सारंगपुर, उज्जैन, देवास, भोपाल, विदिशा, छिंदवाड़ा, गुना और बमौरी में बारिश के साथ ओले गिरे। भोपाल, रतलाम और मंदसौर में तो अंगूर जितने ओले गिरे। पश्चिमी मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में खेतों में ओलों की चादर बिछ गई।

खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा है। संतरा, लहसुन गेंहू, अफीम सहित कई फसलों के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है। वास्तविक स्थिति का आकलन मंगलवार को ही हो सकेगा। भोपाल में दो घंटे में आधा इंच बारिश हो गई। मंदसौर शहर समेत मल्हारगढ़, पिपलिया मंडी, बोतल गंज, सीतामऊ क्षेत्रों में जमकर ओलावृष्टि हुई। पिपलिया मंडी और मल्हारगढ़ में तो हाईवे पर ओलों की चादर बिछ गई। बारिश के साथ ही बिजली की लुका-छिपी भी कुछ इलाकों में जारी रही।
मौसम विभाग के अनुसार नौ मार्च तक बारिश का माहौल बना रहेगा। अनुमान है कि इसके बाद ही मौसम में बदलाव होगा और तेज गर्मी पड़ेगी। आने वाले दिनों में प्रदेश के 20 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार कई इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। दिन और रात का पारा तेजी से गिरा है।

इंदौर में घुली ठंडक
इंदौर में कभी गर्मी तो कभी हलकी ठंडक महसूस हो रही है। इंदौर सहित आसपास के इलाकों में भी सोमवार शाम को बारिश हो गई और मौसम में ठंडक घुल गई। कई जगहों पर जलाने से पहले ही होली भीग गई। सोमवार को इंदौर का अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम रहा। रविवार रात का तापमान 19 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक था।

क्यों बदल रहा है मौसम
तेज गर्मी के बीच बारिश को लेकर मौसम विभाग ने वजह बताई है। मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात के उत्तरी हिस्से में चक्रवाती हवा का घेरा बना है, मध्यप्रदेश के हिस्से में अरब सागर से हवा घूम कर आ रही है और इस कारण उसमें नमी भी है। आने वाले दो-तीन दिनों तक मौसम ऐसा रह सकता है। हवा सामान्य से ज्यादा रफ्तार से भी चल सकती है।

फसलों को 25 से 40 फीसदी नुकसान
भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. आनंद विश्वकर्मा ने बताया कि मार्च में कई जिलों में चना, मसूर और गेहूं की फसल कटने लगती है। कुछ जिलों में गेहूं की फसल पकने की स्थिति में है। जहां पर चना और मसूर कटकर खेतों में रखा है वहां वर्षा, ओलावृष्टि और तेज हवा-आंधी से अधिक नुकसान हुआ है। जहां फसल कटी नहीं है उसकी गुणवत्ता पर भी प्रभाव पड़ेगा। उपज पर 25 से 40 प्रतिशत तक प्रभाव पड़ेगा।

बिजली गिरने की आशंका
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि नर्मदापुरम-इंदौर संभाग के जिलों तथा नीमच-मंदसौर में कहीं-कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें गिर सकती हैं। साथ ही विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है, इसके अनुसार नर्मदापुरम-इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिरने और आंधी चलने की आशंका जताई गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट