Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित नलजल योजनाओं के सुचारू संचालन हेतु दिशा निर्देश जारी

झाबुआ । मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश के पालन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन द्वारा कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी झाबुआ एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देश जारी किए है , जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित नलजल/जल प्रदाय योजनाओं के सुचारू संचालन हेतु दिश निर्देश जारी किए हैं। जिसमें ग्रामीणों के पेयजल की कमी न हो और उन्हें पर्याप्त पीने के पानी की उपलब्धता हो ।

इस संबंध में कार्यवाही ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक, जनपद पंचायत के मैदानी अधिकारियों एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मैदानी अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश जारी किए गए है। जिसमें नलजल/जल प्रदाय योजनाओं के संबंध में प्राप्त शिकायत समस्या का निराकरण तत्काल किया जावे। इस हेतु जनपद पंचायत कार्यालय में एक कन्ट्रोल रूम की स्थापना भी की जावे एवं इस कन्ट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी का नाम, पदनाम, मोबाईल नंबर जारी किया जाए। जिला स्तर पर अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ का मो. नं. 9425438193 को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्राप्त शिकायत समस्या एवं उसके निराकरण की जानकारी के लिए।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट