Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में कांग्रेस विधायक ने सत्ता पक्ष पर उठाए सवाल, रनौत और खुर्शीद को लेकर कही ये बड़ी बात

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में गुरुवार को कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह पहुंचे। उन्होंने रेसीडेंसी पर मीडिया से चर्चा करते हुए ज्वलंत मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी। इंदौर में राजनीति से लेकर ताजा विवादों को लेकर भी उन्होंने स्पष्ट रुख रखा।

दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक लक्ष्मण सिंह ने कंगना रनौत को लेकर कहा कि कंगना रनौत कलाकार के होने के साथ-साथ इतिहासकार भी है मुझे पता नहीं था। उन्होंने कहा कि कंगना को बयान देने से पहले इतिहास पढ़ना चाहिए। वही उन्होंने कहा पब्लिसिटी के लिए कंगना इस तरह के बयान देती है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कंगना को महात्मा गांधी के ऊपर टिप्पणी करने से भी बचना चाहिए।

डिक्टेटर बनकर देश चला रहे है जो प्रजातंत्र के लिहाज से ठीक नही है

इसके अलावा उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि वो प्रजातंत्र के हिसाब से नही बल्कि डिक्टेटर बनकर देश चला रहे है जो प्रजातंत्र के लिहाज से ठीक नही है।इधर, मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार द्वारा हटाये गए कोरोना प्रतिबंधो को लेकर उन्होंने कहा कि शासन जल्दी कर रहा है जबकि विश्वभर में कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी जारी की जा चुकी है। ऐसे में मध्यप्रदेश में सरकार की क्या मंशा है ये तो सरकार ही जाने लेकिन कोरोना प्रतिबंधों को हटाए जाने को लेकर एक बार फिर सरकार को विचार करना चाहिये।

इस तरह की किताबों का लांच नहीं करना चाहिए

इधर, अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की विवादित किताब को लेकर कांग्रेस विधायक ने सलमान खुर्शीद की किताब को लेकर कहा की चुनाव के समय इस तरह की किताबों का लांच नहीं करना चाहिए। सलमान खुर्शीद के वायरल वीडियो ” लेकर रहेंगे आजादी” को लेकर कहां की आजादी तो कब से मिल गई है इस तरह की बात बच्चों को सिखाना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि खुर्शीद एक बड़े नेता है सेक्युलर पार्टी का हिस्सा है ऐसे में उन्हें ऐसी किताब नही लाना थी।

अनुभवी नेताओ के अनुभव का लाभ ले

वही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर लक्षमण सिंह ने कहा कि वो यूपी में अच्छी मेहनत कर रही है लेकिन उन्हें इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि 400 सीटो पर यूपी में चुनाव होना है ऐसे में वो देशभर में घर पर बैठे प्रतिभाशाली और अनुभवी नेताओ के अनुभव का लाभ ले। इसके लिए वो हर चार बूथ पर एक नेता को जिम्मेदारी दे निश्चित परिणाम बेहतर होंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट