Mradhubhashi
Search
Close this search box.

चार पहिया वाहनों की ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, डेढ करोड़ के वाहन किए बरामद

भोपाल। सरकारी विभागों में चार पहिया वाहन लगाने के नाम पर ठगी करने वाले ठग गिरोह को निशातपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस गिरोह से 13 चार पहिया वाहन बरामद किए है। ठग गिरोह इन वाहनों को गिरवी रखकर ठिकाने बदल लेता था।पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

भोपाल के निशातपुरा पुलिस ने सरकारी विभागों में चार पहिया वाहन लगाने के नाम पर ठगी करने वाले 20 हज़ार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। इनके पास से 13 चार पहिया वाहन पुलिस को मिले है। एसपी नार्थ विजय खत्री ने बताया की ये ठग सरकारी विभागों में वाहनो को लगवाने के नाम पर मोटी रकम का लालच देकर वाहन ले लेता था और उसको गिरवी रखकर अपना ठिकाना बदल लेता था। गिरोह का सरगना राजपाल राजूपत ओर विनोद मीणा अब तक करीब डेढ करोड़ रुपए की ठगी कर चुका है।

बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी राजपाल अपने परिवार सहित ठिकाने बदलता है।उसके ऊपर डीआईजी ने 20 हज़ार का इनाम घोषित किया था।डीआईजी ईरशाद वली ने निशातपुरा थाना स्टॉप को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट