Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गुजरात में गरबा पर जीएसटी, कांग्रेस-आप ने गरबा करके जताया विरोध

अहमदाबाद। गुजरात में इन दिनों गरबा पर जीएसटी को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। विपक्षी दल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार से गरबा कार्यक्रमों में एंट्री टिकट पर लगने वाले 18 पर्सेंट जीएसटी को वापस लेने की मांग की है। नवरात्रि के दौरान गुजरात में बड़ी संख्या में गरबा कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

इसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल चल रहा है। इसे लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस और आप ने वडोदरा, सूरत और वलसाड में मंगलवार और बुधवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए जीएसटी हटाने की मांग की। वडोदरा शहर के कांग्रेस अध्यक्ष ने करीब 10 कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्टर आॅफिस में गरबा किया। बुधवार को आप कार्यकर्ताओं ने सूरत और वडोदरा की गलियों में गरबा किया। इनमें से कई को पुलिस ने हिरासत में भी लिया।
सरकार की नजर कमाई पर

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट