Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बुढ़ापे की लाठी बनेगी अटल पेंशन योजना, 210 रुपए में मिलेगी 5 हजार रु. पेंशन

नई दिल्ली। वृद्धावस्था में पेंशन आपकी आर्थिक स्थिति को स्थिरता देने में बड़ा योगदान देती है. इसलिए लोग चाहते हैं कि रिटायरमेंट के बाद उन्हें एक सुनिश्चित पेंशन मिलती रहे. केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना इसमें आपकी बड़ी मदद कर सकती है. आप हर महीने छोटी-छोटी रकम जमा कर बड़ा पेंशन फंड तैयार कर सकते हैं. इस स्कीम में 18-40 वर्ष तक के लोग निवेश कर सकते हैं.`

अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल का होने पर हर महीने 1,000 से लेकर 5,000 रुपए की पेंशन मिलती है। ऐसे में इस योजना के जरिए आप अपने बुढ़ापे को आर्थिक सुरक्षा दे सकते हैं। हम आपको इस योजना के बारे में बता रहे हैं, ताकि आप भी इसमें निवेश करके अपने लिए पेंशन का इंतजाम कर सकें। अटल पेंशन योजना में 18 साल से 40 साल तक का व्यक्ति निवेश कर सकता है। इस स्कीम में कम से कम 20 साल निवेश करना होगा। स्कीम में शामिल होने के लिए सेविंग बैंक अकाउंट, आधार और एक्टिव मोबाइल नंबर का होना जरूरी है।

आपकी उम्र के हिसाब से तय होता है आपका योगदान

अमाउंट कितना कटेगा यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप रिटायरमेंट के बाद कितनी पेंशन चाहते हैं। 1 से 5 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन लेने के लिए सब्स्क्राइबर को 42 से लेकर 210 रुपए प्रतिमाह तक भुगतान करना होगा। यह 18 साल की उम्र में स्कीम लेने पर होगा।

वहीं, यदि कोई सब्स्क्राइबर 40 साल की उम्र में स्कीम लेता है तो उसे 291 से लेकर 1,454 रुपए प्रतिमाह तक का कॉन्ट्रीब्यूशन करना होगा। सब्स्क्राइबर जितना ज्यादा कॉन्ट्रीब्यूशन करेगा, उसे रिटायरमेंट के बाद उतनी ही ज्यादा पेंशन मिलेगी। इसके अलावा इसमें आप सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपए तक टैक्स बेनीफिट क्लेम कर सकेंगे।

अपनी सुविधा के हिसाब से दे सकते हैं किस्त

इस योजना के तहत इन्वेस्टर्स मंथली, क्वाटरली या सेमी-एनुअल यानी 6 माह की अवधि में निवेश कर सकते हैं। कॉन्ट्रीब्यूशन ऑटो-डेबिट हो जाएगा, यानी आपके अकाउंट से तय राशि अपने आप कट जाएगी और आपके पेंशन खाते में जमा हो जाएगी।

ऑनलाइन खोल सकते हैं खाता

अगर आपका खाता SBI में है तो आप नेट बैंकिंग से इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं।
आवेदन के लिए पहले आपको SBI में लॉग इन करना होगा।
इसके बाद e-Services लिंक पर क्लिक करना होगा।
जो नया विंडो खुलेगा, उस पर एक लिंक सोशल सिक्योरिटी स्कीम के नाम से होगा। वहां आपको क्लिक करना होगा।
उसके बाद आपको 3 विकल्प दिखेंगे, PMJJBY/PMSBY/APY। यहां आपको APY यानी अटल पेंशन योजना पर क्लिक करना होगा।
उसके बाद आपको अपनी पूरी डीटेल भरनी होगी। जिसमें सही अकाउंट नंबर, नाम, उम्र और पता आदि की जानकारी देनी होगी।
पेंशन के विकल्पों में आप कौन सा चुन रहे हैं, मसलन 5,000 रुपए या 1,000 रुपए मंथली।
उसके बाद आपकी उम्र के आधार पर आपका मंथली कॉन्ट्रीब्यूशन तय हो जाएगा।
बैंक जाकर भी खोल सकते हैं अकाउंट
किसी भी बैंक में जाकर अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। अटल पेंशन योजना के फॉर्म को भरकर मांगे गए डॉक्यूमेंट्स के साथ आपको बैंक ब्रांच में जमा करना होगा। एप्लिकेशन अप्रूव होने के बाद आपके पास कंफर्मेशन का मैसेज आएगा। उसके बाद आपकी उम्र के आधार पर आपका मंथली कॉन्ट्रीब्यूशन तय हो जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट