Mradhubhashi
Search
Close this search box.

संस्कृति एवं धर्म को जीवित रखने में संतों का बड़ा योगदान-गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा

संस्कृति एवं धर्म को जीवित रखने में संतों का बड़ा योगदान-गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा

इंदौर जिले के प्रभारी तथा प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि संस्कृति एवं धर्म को जीवित रखने में संतों का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि मां से हमें संस्कार एवं संस्कृति दोनों ही मिलती है।

डॉ.नरोत्तम मिश्रा आज यहां कनकेश्वरी धाम में आयोजित भागवत आचार्य श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज द्वारा की जा रही कथा कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विधायक श्री रमेश मेंदोला भी मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंदौर जिले के प्रभारी तथा गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि माँ, महात्मा और परमात्मा का जीवन में विशेष महत्व है।

माँ एवं संत से जीवन में नई संस्कृति एवं संस्कार आते हैं। उन्होंने कहा कि लगता है कि ईश्वर सब जगह नहीं पहुंच सकते हैं, इसलिए शायद माँ को बनाया गया होगा। उन्होंने कहा कि माँ में ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास होता है। उन्होंने कहा कि बगैर बोले बच्चों के भाव समझने की माँ में अद्भुत शक्ति होती है। माता-पिता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। यह हमारा परम धर्म भी है। उन्होंने कहा कि संत हमेशा ही सदमार्ग दिखाते हैं। मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने व्यासपीठ का पूजन किया। उन्होंने मुख्य कथाकार संत श्री अनिरुद्धाचार्य महाराज से आशीर्वाद भी प्राप्त किया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट