Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भाईजान उनके लिए हैं | जो भाई हैं, विश्नोई की धमकियों पर सलमान ने तोड़ी चुप्पी !

भाईजान उनके लिए हैं , जो भाई हैं, विश्नोई की धमकियों पर सलमान ने तोड़ी चुप्पी

हाल ही मे लौरेंस बिश्नोई ने सलमान खान धमकी दी थी जिसके बाद से सलमान खान के रिएक्शन का हर कोई वेट कर रहा था इस बीच एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाईजान ने पहली बार इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी। भले ही उन्होंने सीधे तौर पर कुछ न कहा हो, लेकिन उनके जवाब ने फैंस को इंप्रेस कर दिया है।

पूरे इंडिया के भाईजान नहीं हैं

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे पूछा गया- ‘सलमान सर आप पूरे इंडिया के भाईजान हैं। ऐसे में आपको जो धमकियां मिलती हैं, आप उसको कैसे देखते हैं?’ जवाब में सलमान ने मुस्कराते हुए कहा- ‘पूरे इंडिया के भाईजान नहीं हैं, किसी की जान भी हैं हम। बहुत सारों की जान हैं हम। भाईजान उनके लिए हैं, जो भाई हैं और उनके लिए जिन्हें हम बहन बनाना चाहते हैं।’

इसके अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।

सलमान के इस जवाब को सुनकर वहां मौजूद ऑडियंस जमकर ठहाके लगाती है। सोशल मीडिया पर इवेंट का ये वीडियो बेहद सुर्खियों में है। लोग उनके इस जवाब पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। बता दे पिछले काफी समय से सलमान खान गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर हैं। करीब 1 महीने पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को धमकी दी थी। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में लॉरेंस ने कहा था – ‘अगर सलमान ने बिश्नोई समाज से माफी नहीं मागीं, तो इसके अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।’

बिश्नोई समाज में पूजे जाने वाले काले हिरण को मार दिया था

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में अपराधी लॉरेंस बिश्नोई का कहना है कि सलमान ने काले हिरण का शिकार करके उसके बिश्नोई समाज का अपमान किया है। बता दें कि सलमान के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया था, लेकिन उन्होंने कभी इस घटना पर माफी नहीं मांगी। न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में लॉरेंस ने कहा था कि जब वो चार-पांच साल का था तभी सलमान ने शिकार खेलते वक्त बिश्नोई समाज में पूजे जाने वाले काले हिरण को मार दिया था और तब से उसके मन में सलमान के प्रति गुस्सा है।

जोधपुर कोर्ट ने पांच साल की सजा भी सुनाई थी

रिपोर्ट्स की माने तो सलमान खान ने 1998 में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान राजस्थान के जंगलों में काले हिरण का शिकार किया था। विश्नोई समाज ने तब सलमान के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी। सलमान को इसके लिए जोधपुर कोर्ट ने पांच साल की सजा भी सुनाई थी, हालांकि बाद में उन्हें इस मामले में बेल मिल गई।

भाईजान उनके लिए हैं, जो भाई हैंबिश्नोई की धमकियों पर सलमान ने तोड़ी चुप्पी !बिश्नोई की धमकियों पर सलमान ने तोड़ी चुप्पी !बिश्नोई की धमकियों पर सलमान ने तोड़ी चुप्पी !बिश्नोई की धमकियों पर सलमान ने तोड़ी चुप्पी !पूरे इंडिया के भाईजान नहीं हैंबिश्नोई समाज से माफी नहीं मागीं, तो इसके अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।’बिश्नोई समाज में पूजे जाने वाले काले हिरण को मार दिया थाजोधपुर कोर्ट ने पांच साल की सजा भी सुनाई थी

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट