Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Update : 07 April को भी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, IMD ने जारी किया अलर्ट

MP Weather Update : 07 April को भी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, IMD ने जारी किया अलर्ट

MP Weather Update मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है। आज भी कई शहरों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। भोपाल में 7 और 8 अप्रैल को बारिश के आसार हैं। आकाशीय बिजली भी चमकेगी। मौसम विभाग ने प्रदेश में राजधानी भोपाल और इंदौर में बारिश का अलर्ट जारी की गई है। साथ ही कई क्षेत्रों में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। बीते 24 घंटों के दौरान , सागर, शहडोल संभाग और उज्जैन, भोपाल के कुछ स्थानों में हल्की बारिश दर्ज हुई है। टीकमगढ़, कुरवाई, मानपुर, दमोह, में भी बारिश दर्ज हुई है।

MP Weather Update 10 अप्रैल तक बदला हुआ रहेगा मौसम का मिजाज

अरब सागर से नमी के साथ हवाओं का सिलसिला भी बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो नया सिस्टम एक्टिव होने, ट्रफ लाइन के गुजरने और चक्रवात का असर होने से मौसम बदला है। 10 अप्रैल तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। इससे गर्मी नहीं बढ़ेगी।

MP Weather Update नहीं होगी तापमान में बढ़ोतरी

बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी होने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी नहीं होगी। भोपाल में तापमान 36 डिग्री के आसपास ही रहेगा। इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में भी तापमान में ज्यादा उछाल नहीं होगा। अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में जरूर तेज गर्मी असर दिखाने लगेगी। प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान राजगढ़ जिले में 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

MP Weather Update पडोसी राज्य राजस्थान में भी बारिश के आसार

राजस्थान में नया सिस्टम एक्टिव होने से एक बार फिर से बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 8 अप्रैल से कोटा, उदयपुर, अजमेर व जयपुर संभाग के जिलों में एक बार फिर से बारिश और आंधी का दौर शुरू होगा। 8 और 9 अप्रैल को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर दिखेगा। इन इलाकों में बादल छाने के साथ बूंदाबांदी और बारिश हो सकती है। उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में तेज हवा चलने भी संभावना है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट