Mradhubhashi
Search
Close this search box.

श्री बालमुकुंद सेवाश्रम ट्रस्ट नेमावर में अधिकमास होने वाली भागवत कथा का दिया भक्तो को निमंत्रण

भागवत कथा का दिया भक्तो को निमंत्रण

विनोमित सिंह/काटाफोड :- महाराज श्रीमद्जगदगुरु रामानुजाय स्वामी वेंकटेशप्रपन्नाचार्यजी महाराज के श्रीमुखविन्द से होने वाली भागवत ज्ञान कथा यज्ञ 3 अगस्त से 9 तक होने वाली श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण सपरिवार नियमित करें कथा स्थल पर प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से रात 10 बजे तक अनेक धार्मिक उत्सव होंगे अधिकमास में स्वामी श्री विष्णुप्रपन्नाचार्य के मंगल शासन में श्री भागवतकथा बालमुकुंद सेवाश्रम ट्रस्ट द्वारा की जा रही है आयोजन में क्षेत्र के हजारों रामानुजदासों में उत्साह है।

आयोजन की भव्यता के लिए विभन्न समितियों का गठन किया गया। प्रतिदिन मां नर्मदा तट से संकीर्तन यात्रा कथा स्थल तक आएगी। सुबह सभी श्रद्धालुगण विष्णुसहस्त्रनाम के साथ अर्चना करेंगे। आयोजन में 6 अगस्त को लुब 9 बजे 81 रजत कलशों से अभिषेक होगा कथा का समय दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक का रहेगा आयोजन अधिकमास में हो रहा है नगर वासियों को समिति के द्वारा नेमावर पहुंचने का निमंत्रण समिति सद्स्य द्वारा दिया गया ।

निमंत्रण नटवर बियानी शैलेश होलानी होलानी ओमप्रकाश होलानी प्रमोद गट्टानी राजेश होलानी सुशील पंसारी मनोज तापड़िया सोनू मांधनिया ओमप्रकाश मालू संजय गुप्ता नारायण बाल्दी विनोद राठी जगदीश राठी कमल मानधनिया रविन्द्र धूत (भोपाल) राजेंद्र सोनी लक्ष्मीनारायण लड्डा इंदौर बलराम पटेल वेंकटेश गोरानी गिरीश धूत राजगोपाल सोमानी गोपाल दूध पंडित मनमोहन व्यास बबलू गुर्जर शीतल पंडा ने द्वारा दिया जा रहा है। भागवत कथा में आनंद ले और अपने जीवन को सफल बनाएं उक्त जानकारी समिति के सदस्यों द्वारा दी गई

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट