Mradhubhashi
Search
Close this search box.

फ्लोरोसिस : 235 लोगों की जांच में 75 मिले डेंटल फ्लोरोसिस से ग्रेसित

फ्लोरोसिस : 235 लोगों की जांच में 75 मिले डेंटल फ्लोरोसिस से ग्रेसित

धार/राष्ट्रीय फ्लोरोसिस निवारण व नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बाग विकासखंड के ग्राम उकाला, जाली, मुहाजा व सीधी फलिया मेंएक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार सीएमएचओ डॉ. एनएस गहलोत के मार्गदर्शन में यह शिविर आयोजित हुआ। शिविर में जिला फ्लोरोसिस कंसल्‍टेंट डॉ. एमडी भारती व राष्‍ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम टीम की डॉ. मगान सिंह अलावा, फार्मासिस्‍ट रंजना बघेल के साथ संयुक्‍त टीम द्वारा फ्लोरोसिस परीक्षण किया गया।

इसमें करीब 235 लोगों का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण हुआ। इनमें बच्‍चें भी शामिल है। जांच के दौरान 75 बच्‍चे संभावित डेंटल फ्लोरोसिस से ग्रेसित मिले। फ्लोरोसिस से ग्रेसित बच्‍चों के यूरिन सैंपल भी जांच के लिए लिए गए है। संभावित डेंटल फ्लोरोसिस से प्रभावित बच्चों को चिन्हित कर उपचार के लिए दवाईयां उपलब्‍ध करवाई।

साथ ही डॉ. भारती द्वारा ग्रामीणों एवं स्कूल शिक्षकों तथा बच्चों को विस्तार से फ्लोरोसिस बीमारी के बारे में जागरूक किया। फ्लोरोसिस बीमारी से बचने के उपाय बताए। इसमें बताया कि दवाइयों के साथ-साथ अपने दैनिक जीवन में दूध, दही एवं हरी सब्जियों का इस्तेमाल ज्यादा करें एवं पीने के पानी में 1 पीपीएम से ज्यादा फ्लोराइड वाले पानी का इस्तेमाल पीने में ना करने की सलाह दी।

फ्लोरोसिस : 235 लोगों की जांच में 75 मिले डेंटल फ्लोरोसिस से ग्रेसित
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट