///

Collector Conference: साल की पहली कलेक्टर्स- कमिश्नर्स कॉन्फ्रेंस, सीएम करेंगे चर्चा

प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की जाएगी।

भोपाल। साल 2021 की पहली कलेक्टर्स- कमिश्नर्स कॉन्फ्रेंस आज सोमवार हो रही है। कांफ्रेस में सीएम शिवराज सिंह प्रदेश के जिला प्रमुखों से भावी योजनाओं के बारे में चर्चा करेंगे।

योजनाओं के क्रियान्वयन पर होगी चर्चा

नए साल की पहली कलेक्टर्स- कमिश्नर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन आज सोमवार को किया जा रहा है। इस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विभिन्न मुद्दों पर कलेक्टर्स- कमिश्नर्स से चर्चा करेंगे। कॉन्फ्रेंस लगातार 7 से 8 घंटे तक चलेगी। प्रदेश में सुशासन, योजनाओं के क्रियान्वयन और अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए इस कांफ्रेंस को काफी अहम माना जा रहा है।

प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा

आज की बैठक में प्रदेश में रोजगार मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति, जिसमें मनरेगा शामिल नहीं है पर चर्चा की जाएगी। मनरेगा के कामकाज स्व सहायता समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए बैंक लिंकेज, मार्केट लिंकेज और उनके माध्यम से किए जा रहे कार्यों , नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता सर्वेक्षण, 2021 की तैयारियों, मध्यप्रदेश में गौशालाओं के संचालन एवं प्रबंधन और प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ प्रदेश में खनिज के अवैध उत्खनन की रोकथाम पर चर्चा की जाएगी।