Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Weather Update: मौसम का बिगड़ा मिजाज, इंदौर में तेज बारिश

नई दिल्ली। देशभर में इन दिनों मौसम के अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहे हैं। पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है और उसका असर दिल्ली और आसपास के इलाकों के साथ उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में दिखाई दे रहा है। इंदौर में भी बारिश हो रही है।

बारिश का जारी किया अलर्ट

दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में इन दिनों कड़ाके की ठंड गिर रही है। इसके साथ ही सोमवार को दिल्ली में ओले गिरने का अनुमान है। मौसम विभाग ने दिल्ली में सोमवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। खराब मौसम आने वाले दिनों में जारी रहेगा और 4 दिन तक तेज हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ अपने उच्च स्तर पर होगा और मौसम के यह मिजाज अभी 6 जनवरी तक इसी तरह रहेगा।

इंदौर में बारिश

वहीं मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल छाए हुए हैं. इंदौर में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में आज बारिश का अनुमान है। वहीं पंजाब, हरियाणा समेत तीनों पहाड़ी राज्यों हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट