Mradhubhashi

पाइप के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

इंदौर। इंदौर में आगजनी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। रविवार रात को रावजी बाजार थाना क्षेत्र के शंकर बाग में गोदाम में भीषण आग लग गई। सूचना पर तत्काल दमकल की टीम मौके पर पहुंची जहां काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

भीषण आग से मची अफरा-तफरी

गोदाम में लगी भीषण आग के चलते आसपास इलाके को खाली कराया गया, वही आग से गोडाउन में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया।

रहवासी इलाके को करवाया गया खाली

दरअसल देर रात रावजी बाजार थाना क्षेत्र के शंकर बाग स्थित अरिहंत सेल्स गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई, जहां पीवीसी पाइप और कृषि सामग्री के प्लास्टिक के उपकरण बनाया जाते हैं आग की वजह से आसपास के लोगों में काफी अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के रहवासी इलाके को खाली कराया। वही तकरीबन 25 से भी अधिक टैंकर की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात बताया जा रहा है। गोदाम में रखा लाखों रुपए का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट