Mradhubhashi
Search
Close this search box.

हमीदिया की बन रही नई बिल्डिंग में लगी आग, जलती बीड़ी छोड़ने की आशंका

भोपाल। राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल परिसर में बन रही नई बिल्डिंग में दूसरे तल पर ठेकेदार के स्टोर रूम में गुरुवार सुबह आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड की पांच गाड़ियों ने एक घंटे में आग पर काबू पाया। राहत की बात यह है कि कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

हमीदिया अस्पताल की नई बिल्डिंग बना रहे पीआईयू के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार करीब 11.30 बजे हमीदिया अस्पताल की नई बिल्डिंग में आग लग थी। जिसे पर आधे घंटे में काबू पा लिया गया था। आग ठेकेदार के स्टोर में लगी थी। जहां पर ऐसी का रॉ मटेरियल, फोम समेत दो ट्रक से ज्यादा सामान रखा था। घटना की सूचना के बाद तुरंत मौके पर फायर बिग्रेड पहुंच गई थी, जिन्होंने थाेड़ी देर में आग पर काबू पा लिया था। नुकसान का आकलन ठेकेदार कर रहे है। आग लगने वाले स्टोर रूम में कोई बिजली का पॉवर पाइंट नहीं था।

अधिकारियों का कहना है कि आग लगने काे लेकर मजदूरों के सामान लेने जाते वक्त जलती बीड़ी छोड़ने की आशंका लग रही है। हालांकि अभी आग लगने के कारण को लेकर कोई सटिक कारण पता नहीं चल पाया है। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिल्डिंग से एक से डेढ़ घंटे तक काला धुंआ निकल रहा था। जिससे आसपास के रहवासियों में हड़कंप मंच गया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट