Mradhubhashi
Search
Close this search box.

लखीमपुर खीरी में हुई घटना पर भाजपा सरकार को जीतू पटवारी ने घेरा

भोपाल। प्रदेश में होने वाले तीन विधानसभा व एक लोक सभा उपचुनाव के पूर्व राजनीतिक दलों ने किसान वोट बैंक को लेकर जुबानी हमले तेज कर दिए। अब कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के साथ केंद्र सरकार को बढ़े हुए खाद के दामों को लेकर आड़े हाथों लिया है।

गुरुवार को राजधानी भोपाल में मीडिया विभाग के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि किसान सम्मान निधि वापस लेकर किसानों का अपमान किया गया हैं। उन्होंनो कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल किसानों को कुछ ना कुछ अपशब्द जरूर कहते हैं। उससे साफ होता है कि पीएम मोदी कितने किसान हितेषी हैं।

वीडियो है मगर कोई कार्रवाई नही हुई है

वही उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे द्वारा किसानों पर गाड़ी चढ़ाए जाने पर जीतू पटवारी ने कहा कि मंदसौर में जांच बैठाई आज तक कुछ नही हुआ 3 अक्टूबर को लखमीपुर में किसान आन्दोलन में केंद्रीय मन्त्री अजय मिश्र के बेटे ने किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी उसके भी वीडियो है मगर कोई कार्रवाई नही हुई है। जीतू ने कहा कि मध्य प्रदेश में सोयाबीन की फसल का बहुत बड़ा रकबा होता है। किसानों ने इस साल 10 हजार रुपए क्विंटल सोयाबीन का बीज खरीदा है, 5 बीघा जमीन की फसल के लिए 80 हजार रुपए खर्च आता है,जीतू पटवारी ने

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहा कि आपने खेती को लाभ का धंधा के बजाय घाटे का धंधा बना दिया है। कमलनाथ सरकार ने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया था..साल 2018 मे तत्कालीन विधायक उमाशंकर गुप्ता के कार्यकाल में ही स्वामित्व योजना का खाका तैयार कर लिया गया था। 2020 मे इस योजना को लागू करने की बात कही थी। शाजापुर जिले में पांच करोड़ 60 लाख रुपए की सम्मान निधि वापस लिए जाने के नोटिस जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट