Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अब @Twitter नहीं, ऐसे खोजनी होगी किसी की Profile, X पर वेरिफाइड यूजर्स के लिए नया फीचर भी आया

अब @Twitter नहीं, ऐसे खोजनी होगी किसी की Profile, X पर वेरिफाइड यूजर्स के लिए नया फीचर भी आया

X Profile Search : ट्विटर यानी अब X में हर दिन नए बदलाव हो रहे हैं। एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा कंपनी का नाम एवं लोगो को बदलने के बाद कई और बदलाव जारी हैं। X की डिजाइन (X Design) अभी फाइनल नहीं हुई है। मस्क (Musk) ने कंपनी का नाम बदलने के साथ ही साथ यूजरनेम (username) भी बदला है। मतलब अब हमें किसी कंपनी के आधिकारिक पेज को ढूंढने के लिए @twitter की जगह @X लिखना होगा। जैसे @Xsports, @Xspaces. बता दें एलन मस्क की X अल्फाबेट से यह तीसरी कंपनी है। मस्क को X अल्फाबेट बेहद पसंद है।

एलन मस्क (Elon Musk) ने वेरिफाइड यूजर्स (verified users) के लिए X पर नया फीचर (X NEW FEATURE) लाया है। अब कोई भी वेरिफाइड यूजर्स (verified users) प्लेटफॉर्म से वीडियो को डाउनलोड कर सकेंगे। अब तक वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा सिर्फ IOS में मौजूद थी।

अब @Twitter नहीं, ऐसे खोजनी होगी किसी की Profile, X पर वेरिफाइड यूजर्स के लिए नया फीचर भी आया

चीन (China) की Wechat की तरह X को बनाने में लगे हैं मस्क

मस्क (Musk) X को चीन की Wechat की तरह बनाना चाहते हैं। Wechat में पेमेंट (Payment) की भी सुविधा है। इसे मस्क (Musk) X में शामिल करने जा रहे हैं। गौरतलब है कि इसी महीने मेटा (Meta) ने ट्विटर (Twitter) को टक्कर देने के लिए थ्रेड्स (threads) एप लांच किया है। यह एप कुछ ही दिन में काफी लोकप्रिय हो गया है। एप को अब तक 200 मिलियन लोग डाउनलोड कर चुके हैं। थ्रेट्स (threads) में बुधवार यानी 26 जुलाई को फोल्लोइंग टैब (following tab) का विकल्प भी लाया गया है। मतलब अब एप में आपको क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर (chronological order) में पोस्ट दिखाई देंगे।

मस्क ने कंपनी के हेडक्वार्टरों का भी नाम बदला

एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) का नाम और लोगो बदलने के अगले दिन ही अपनी कंपनी के हेडक्वार्टरों के ऑफिसों का भी नाम बदल दिया है। मस्क ने अपने ऑफिसों के नाम में X अल्फाबेट को जोड़ा है। उन्होंने एक रूम का नाम Se#Y रख दिया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट